
2023 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का दौरा करेगा इंग्लैंड
क्या है खबर?
इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 2023 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का दौरा करने का ऐलान किया है। इंग्लिश टीम दिसंबर 2020 में भी दक्षिण अफ्रीका गई थी, लेकिन कोरोना मामलों के कारण दौरे को बीच में ही रद्द कर दिया गया था।
अब ECB अपने उस दौरे के पूरा करने के लिए 2023 जनवरी में वापस दक्षिण अफ्रीका जा सकती है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
बदलाव
ICC टूर्नामेंट्स के कारण हुआ इंग्लैंड के कार्यक्रम में बदलाव
कोरोना के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के टूर्नामेंट्स के शेड्यूल में हुए बदलाव के कारण ECB को भी अपना शेड्यूल काफी बदलना पड़ा है। 2020 टी-20 विश्व कप के शेड्यूल में बदलाव के कारण अब 2023 में भारत में होने वाला वनडे विश्व कप भी छह महीने आगे बढ़ा है।
यही कारण है कि इंग्लैंड ने लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए अपने बांग्लादेश दौरे को मार्च 2023 तक आगे बढ़ा दिया है।
कार्यक्रम
2023 की शुरुआत में होगा दक्षिण अफ्रीका तथा न्यूजीलैंड का दौरा
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इंग्लिश टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जो सुपर लीग का हिस्सा होगी। दिसंबर 2020 में रद्द हुए दौरे की जगह पर यह सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद फरवरी में इंग्लिश टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड रवाना होगी।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होगी और यह केवल एक द्विपक्षीय सीरीज होगी।
व्यस्तता
काफी व्यस्त रहेगा इंग्लैंड के लिए 2022-23 का सीजन
2022-23 में इंग्लैंड का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है और उन्हें पांच अलग-अलग देशों में सीरीज खेलना है। इन सीरीजों के अलावा इंग्लिश टीम को ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप भी खेलना है।
सितंबर के अंत में सात टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे के साथ इंग्लैंड का विंटर शेड्यूल शुरु होगा। इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज भी खेलेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
दिसंबर 2022 में इंग्लिश टीम दोबारा पाकिस्तान के दौरे पर आएगी। इस बार दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे की समाप्ति के बाद वे दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जाएंगे।