कोरोना के कारण पर्थ में नहीं खेला जाएगा एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत होने में केवल दो दिनों का समय बचा है। 08 दिसंबर से इस प्रतिष्ठित सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। सीरीज शुरु होने से पहले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बड़ी घोषणा की है। CA ने बताया है कि सीरीज का आखिरी मुकाबला पर्थ में नहीं खेला जा सकेगा। आखिरी मुकाबला किस मैदान में होगा इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है।
पर्थ में टेस्ट नहीं करा पाना दुखद- CA CEO
CA के CEO निक हॉक्ले ने कहा कि हालिया महीनों में किए गए मदद के लिए वह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया सरकार, एजेंसियों और पर्थ स्टेडियम को धन्यवाद कहना चाहेंगे। उन्होंने आगे कहा, "पर्थ में आखिरी टेस्ट नहीं करा पाने के लिए हम दुखी हैं। सरकार के साथ मिलकर हमने हर संभव प्रयास किए थे, लेकिन यह संभव नहीं हो सका। हम खास तौर से यहां के फैंस के लिए दुखी हैं जो अच्छे मैच के इंतजार में थे।"
इस कारण नहीं हो पाएगा पर्थ में पांचवां टेस्ट
कोरोना के कारण वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में नियम काफी कड़े हैं। वहां जाने वालों के लिए 14 दिन का क्वारंटाइन तय किया गया है। लंबे समय से वहां की पाबंदियों को लेकर चिंता जाहिर की जा रही थी। इसके अलावा वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में वैक्सीनेशन की गति पूरे ऑस्ट्रेलिया में सबसे धीमी है। अधिकतर लोगों के वैक्सीनेट नहीं होने के कारण भी इस टेस्ट को वहां से हटाने पर मजबूर होना पड़ा होगा।
मेलबर्न में आ सकते हैं एक लाख दर्शक
मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 1,00,000 दर्शक आ सकते हैं। मेलबर्न 260 दिनों के लॉकडाउन से बाहर आ चुका है और लगभग 90 प्रतिशत जनसंख्या पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुकी है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए मैदान में उन्हीं दर्शकों को आने की इजाजत मिलेगी जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ली होगी। पिछले महीने ही मेलबर्न के अधिकारियों ने इस बात की घोषणा कर दी थी।
ऐसा है एशेज का पूरा कार्यक्रम
एशेज सीरीज की शुरुआत 08 दिसंबर को गाबा टेस्ट से हो जाएगी। वहीं दूसरा मुकाबला एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाएगा, जो कि सीरीज का इकलौता डे-नाइट टेस्ट होगा। इसके बाद बॉक्सिंग-डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में आयोजित होगा। वहीं सीरीज का चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 05 जनवरी और 14 जनवरी 2022 से खेला जाएगा। बता दें चौथा टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
गाबा में होने वाले पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नश लाबूशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरुन ग्रीन, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन ल्योन और जोश हेजलवुड।