पहला टेस्ट: बांग्लादेश के खिलाफ जीत के करीब पंहुचा पाकिस्तान, ऐसा रहा चौथा दिन
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में मेहमान पाकिस्तान जीत के करीब पहुंच गया है। जीत के लिए मिले 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक बिना विकेट खोए 109 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए 93 रनों की जरूरत है जबकि उसके सभी विकेट सुरक्षित हैं। आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
बांग्लादेश की दूसरी पारी 157 रनों पर सिमटी
कल के स्कोर 39/4 से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम ने पहले सत्र में मुशफिकुर रहीम और मेहदी हसन के विकेट खोए। चौथे दिन के लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 116/2 रहा। वहीं आज के दूसरे सत्र में बांग्लादेश की दूसरी पारी 157 रनों पर ही सिमट गई। पहली पारी में 44 रनों की बढ़त हासिल करने वाली बांग्लादेश की टीम ने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया।
लिटन दास ने लगाया अर्धशतक
पहली पारी में अपना पहला टेस्ट शतक (114) लगाने वाले लिटन दास ने दूसरी पारी में भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने छह चौकों की मदद से 89 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। जब बांग्लादेश ने 43 के स्कोर पर अपने पांच विकेट खो दिए थे, तब लिटन बल्लेबाजी के लिए आए और अपनी टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। लिटन ने अपने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक लगाया।
शाहीन अफरीदी ने लिया फाइव विकेट हॉल
बांग्लादेश की दूसरी पारी को समेटने में शाहीन अफरीदी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दूसरी पारी में 32 रन देकर पांच विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा फाइव विकेट हॉल है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अफरीदी ने पाकिस्तान (83) के लिए वहाब रियाज के विकेटों की बराबरी की है। इसके अलावा वह 80 विकेट के आंकड़े को पार करने वाले पाकिस्तान के 24वें खिलाड़ी भी बन गए हैं।
आबिद अली और अब्दुल्ला शफीक ने की शतकीय साझेदारी
पहली पारी में शतकीय साझेदारी करने वाली आबिद अली और अब्दुल्ला शफीक की सलामी जोड़ी ने दूसरी पारी में भी जोरदार शुरुआत दिलाई है। दोनों ने मिलकर स्टम्प्स तक 109 रन जोड़ लिए हैं और अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं। चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक आबिद ने नाबाद 56 रन बना लिए हैं। दूसरी तरफ अब्दुल्ला 53 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।