एशेज: तीन सीजन में 500 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं स्मिथ, जानें आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 08 दिसंबर से गाबा में होने वाले पहले टेस्ट से हो जाएगी। इस सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया नए कप्तान पैट कमिंस और उपकप्तान स्टीव स्मिथ की अगुवाई में चुनौती पेश करेगी।
स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम की धुरी रहे हैं और इस सीजन में घरेलू दर्शकों के सामने अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
स्मिथ के एशेज के रिकार्ड्स और उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
एशेज में शानदार रहा है स्मिथ का प्रदर्शन
एशेज सीरीज में स्मिथ चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले आस्ट्रेलियाई हैं। इसके अलावा वह इस ऐतिहासिक सीरीज में कुल सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
स्मिथ ने एशेज में 27 मैचों में 65.11 की बेहतरीन औसत से 2,800 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 239 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 11 शतक और नौ अर्धशतक भी लगाए हैं।
वह 10 से अधिक शतक लगाने वाले चार खिलाड़ियों में से एक हैं।
2019
एशेज 2019 में स्मिथ ने बनाए थे 774 रन
स्मिथ ने 2019 एशेज संस्करण में 110.57 की अविश्वसनीय औसत से 774 रन बनाए थे। वह एक संस्करण में पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। स्मिथ द्वारा बनाए गए रन 1936/37 में ब्रैडमैन (810 रन) के बाद से सर्वाधिक रन थे।
स्मिथ ने चार मैचों में तीन शतक, तीन अर्धशतक और एक दोहरा शतक लगाया था।
इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 211 (मैनचेस्टर) रहा था।
उपलब्धि
एशेज के तीन संस्करण में 500 से अधिक रन वाले इकलौते बल्लेबाज
स्मिथ अब तक एशेज के तीन संस्करणों में 500 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
2019 के सीजन में धमाल करने से पहले स्मिथ ने 2017 एशेज में पांच मैचों में 137.40 की औसत से 687 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने तीन शतक और एक दोहरा शतक लगाया था।
वहीं 2015 संस्करण में स्मिथ ने पांच मैचों में 56.44 की औसत से 508 रन बनाए थे। वह उस संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे।
आंकड़े
एशेज में लगातार 10 बार 50 से अधिक के स्कोर
स्मिथ के नाम एशेज में लगातार 10 पारियों में 50 से अधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
उनका यह अविश्वसनीय प्रदर्शन दिसंबर 2017 में पर्थ टेस्ट से शुरू हुआ और सितंबर 2019 में 'द ओवल' में समाप्त हुआ। इस अवधि के दौरान स्मिथ के स्कोर 239, 76, 102*, 83, 144, 142, 92, 211, 82 और 80 रहे थे। वह एशेज में यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
रिकार्ड्स
एशेज में स्मिथ के कुछ अन्य रिकार्ड्स
2019 में स्मिथ एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने थे। उन्होंने बर्मिंघम में पहली पारी में 144 जबकि दूसरी पारी में 142 रन बनाए थे।
स्मिथ से पहले मैथ्यू हेडन इस उपलब्धि (2002 में) तक पहुंचने वाले आखिरी कंगारू बल्लेबाज थे।
क्रिकइन्फो के अनुसार स्मिथ इंग्लैंड में एक सीरीज के पहले टेस्ट में दो शतक बनाने वाले केवल तीसरे मेहमान बल्लेबाज बने थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 77 टेस्ट में 61.80 की औसत से 7,540 रन बना लिए हैं। वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की ओर से आठवें सर्वाधिक टेस्ट रन वाले बल्लेबाज हैं।