ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, पहला टी-20: डेविड वार्नर ने अर्धशतक जड़कर घर में पूरे किए 1,000 रन
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी (70) खेली।
यह उनके टी-20 करियर का 25वां और केरेबियाई टीम के खिलाफ छठा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने महज 22 गेंदों में पूरा कर लिया।
उन्होंने मैच के पहली गेंद से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और बड़े-बड़े शॉट लगाए। इसी तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 1,000 रन भी पूरे कर लिए।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं।
पारी
कैसी रही वार्नर की पारी और साझेदारी?
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी कंगारू टीम को वार्नर और जोश इंग्लिश (39) ने शानदार शुरुआत दी।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 गेंद में 93 रन जोड़ दिए। इस दौरान वार्नर ने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वह 135 के कुल स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
उन्होंने पारी में 194.44 की स्ट्राइक रेट से 36 गेंदों में 70 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 शानदार छक्का भी जड़ा।
करियर
कैसा रहा है वार्नर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
वार्नर ने 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 100 मैच की 100 पारियों में 33.30 की औसत और 142.22 की स्ट्राइक रेट से 2,964 रन बना चुके हैं।
वह 25 अर्धशतकों के अलावा 1 शतक (100*) भी जड़ चुके हैं और 11 बार नाबद भी रहे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 13 पारियों में 162.50 की स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए हैं। इसमें 6 अर्धशतक भी शामिल हैं।
उपलब्धि
वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया में पूरे किए 1,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन
वार्नर ने पारी के दौरान बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। पारी का 23वां रन बनाते ही उनके ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 1,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे हो गए।
इसी तरह यह उनका 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच रहा। वह ऐसा करने करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई हैं।
उनसे आगे आरोन फिंच (103) और ग्लेन मैक्सवेल (101) ही हैं। सकल रूप से वह ऐसा करने वाले 25वें खिलाड़ी हैं।
वह तीनों प्रारूप में 100-100 मैच खेलने वाले पहले कंगारू खिलाड़ी भी बने हैं।