Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: चौथे टी-20 मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
सीरीज गंवा चुकी है पाकिस्तानी टीम (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCB)

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: चौथे टी-20 मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Jan 18, 2024
01:57 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच चौथा टी-20 मैच क्राइस्टचर्च में 19 जनवरी को खेला जाएगा। अपने शुरुआती तीनों मैचों में शिकस्त झेलने वाली पाकिस्तानी टीम पिछली गलतियों से सबक लेकर जीत की राह पर लौटने का प्रयास करेगी। कीवी टीम अपनी लय को बरकरार रखते हुए अपनी बढ़त को और मजबूत करना चाहेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।

पाकिस्तान

ऐसी हो सकती है पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तान से बाबर आजम ने तीनों पारियों में अर्धशतक लगाए हैं। उनके अलावा अन्य बल्लेबाजों की निरंतरता में कमी नजर आई है। दूसरी तरफ पाकिस्तानी गेंदबाज महंगे साबित हुए हैं और उनकी हार का ये भी एक प्रमुख कारण रहा है। कप्तान शाहीन अफरीदी अपने प्रदर्शन से अंतर पैदा करना चाहेंगे। संभावित एकादश: मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब, बाबर आजम, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ और जमान खान।

न्यूजीलैंड

अपना वर्चस्व बरकरार रखना चाहेगी कीवी टीम

फिन एलन इस समय जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले मैच में जोरदार शतक लगाया था। उनके सलामी जोड़ीदार डेवोन कॉनवे ने 3 पारियों में कुल 27 रन बनाए हैं। वह अपनी फॉर्म में वापसी करने का प्रयास करेंगे। मेजबान टीम अपना वर्चस्व बरकरार रखना चाहेगी। संभावित एकादश: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, टिम साउथी, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन।

हेड-टू-हेड

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने जीते हैं ज्यादा मैच 

टी-20 क्रिकेट में दोनों टीम की भिड़ंत में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। अब तक कुल 37 टी-20 मैच में दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 20 पाकिस्तान ने जीते हैं। कीवी टीम सिर्फ 16 मुकाबले ही अपने नाम कर सकी है। इनके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है। न्यूजीलैंड में दोनों टीम के बीच 18 मैच खेल गए हैं, जिसमें से पाकिस्तान को 7 में जीत और 11 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

आंकड़े

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें

एलन ने पिछले टी-20 में 137 रन की पारी खेली थी। उन्होंने पहले और दूसरे टी-20 क्रमशः 34 और 74 रन बनाए थे। बाबर ने तीसरे टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 रन बनाए थे। उन्होंने पहले और दूसरे टी-20 क्रमशः 66 और 57 रन बनाए थे। अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी ने मौजूदा सीरीज में अब तक 10.62 की औसत से 8 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

ड्रीम 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे और मोहम्मद रिजवानबल्लेबाज: फिन एलन (कप्तान), बाबर आजम (उपकप्तान), फखर जमान और ग्लेन फिलिप्स। ऑलराउंडर्स: डेरिल मिचेल और मिचेल सेंटनर। गेंदबाज: टिम साउथी, शाहीन अफरीदी और लॉकी फर्ग्यूसन। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 19 जनवरी को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 11:40 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है।