भारत बनाम अफगानिस्तान: गुलबदीन नायब ने जड़ा लगातार दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर गुलबदीन नायब ने 3 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अर्धशतकीय (55*) पारी खेली।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा और भारत के खिलाफ लगातार दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने महज 21 गेंदों में पूरा किया।
उनकी इस आतिशी पारी की बदौलत ही अफगान टीम मैच को टाई कराने में कामयाब रही, लेकिन दूसरे सुपर ओवर में उसे करारी हार झेलनी पड़ी।
पारी
कैसी रही गुलबदीन की पारी?
अफगानिस्तान को पहला झटका 93 रन के कुल स्कोर पर रहमनुल्लाह गुरबाज (50) के रूप में लगा था।
उसके बाद गुलबदीन बल्लेबाजी पर आए थे। कुछ देर बाद स्कोर 107 रन पर 3 विकेट हो गया।
इसके बाद उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को मैच में बनाए रखा।
वह 23 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे।पारी में उनकी स्ट्राइक रेट 239.13 की रही। इससे मैच टाई हो गया।
करियर
कैसा रहा है गुलबदीन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
गुलबदीन ने मार्च 2012 में कनाडा क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक 63 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 52 पारियों में 21.86 की औसत और 126.73 की स्ट्राइक रेट के साथ 787 रन अपने नाम किए हैं। वह अब तक 3 अर्धशतक भी जड़ चके हैं।
इसके अलावा, उन्होंने 40 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 8.19 की इकॉनमी से 26 विकेट भी चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/28 विकेट का रहा है।
परिणाम
भारत ने दूसरे सुपर ओवर में जीता मुकाबला
अफगानिस्तान ने पहले सुपर ओवर में 16 रन बनाए और भारत को 17 रन का लक्ष्य दिया। रोहित शर्मा ने 4 गेंद में 13 रन बनाए, लेकिन आखिरी गेंद पर टीम को जीत नहीं मिल पाई और सुपर ओवर ड्रॉ रहा।
इसके बाद दूसरा सुपर ओवर हुआ। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 11 रन बनाए। रोहित और रिंकू ने अपने विकेट गंवा दिए।
जवाब में अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 1 रन बना पाई। रवि बिश्नोई ने 2 विकेट झटके।