उस्मान ख्वाजा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूरे किए 14,000 रन, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 14,000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने ब्रिस्बेन में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पारी का 28वां रन बनाते ही यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह अभी भी कंगारू टीम की पारी में डटे हुए हैं। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में यह खिलाड़ी कमाल के फॉर्म में चल रहा है। आइए उनके आंकड़ो पर नजर डालते हैं।
ख्वाजा के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
ख्वाजा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 201 मुकाबले खेले हैं। इसकी 346 पारियों में 50 से ज्यादा की औसत से 14,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 41 शतक और 67 अर्द्धशतक निकले हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 रन रहा है। उन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी मुकाबला साल 2008 में खेला था। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस खिलाड़ी ने साल 2011 में अपना डेब्यू किया था।
ख्वाजा के टेस्ट करियर पर एक नजर
ख्वाजा ने अपना पहला टेस्ट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 71 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 126 पारियों में उन्होंने 47.00 से ज्यादा की औसत से 5,300 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 15 शतक और 25 अर्धशतक निकले हैं। वह 13 बार नाबाद भी रहे हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 195 रन रहा है। ख्वाजा ने टेस्ट में सबसे ज्यादा रन (1,378) इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाए हैं।
साल 2023 के 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' बने ख्वाजा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ख्वाजा को साल 2023 के लिए 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना था। उन्होंने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 टेस्ट मैच खेले थे। इसकी 24 पारियों में उन्होंने 52.60 की औसत से 1,210 रन बनाए थे। उनके बल्ले से पिछले साल 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले थे। वह 3 बार खाता खोले बिना भी पवेलियन लौटे थे। ख्वाजा का साल 2023 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 195 रन रहा था।
ऑस्ट्रेलिया के ये खिलाड़ी बन चुके हैं 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर'
ख्वाजा रिकी पोंटिंग (2006), माइकल क्लार्क (2013), मिशेल जॉनसन (2014), स्टीव स्मिथ (2015) और पैट कमिंस (2019) के बाद टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का सम्मान पाने वाले सिर्फ छठे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने थे। ख्वाजा को अपने साथी खिलाड़ी ट्रैविस हेड, भारतीय क्रिरकेट टीम के रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जो रूट के साथ प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ एशियाई पिचों पर भी अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।