डेविड वार्नर ने विश्व कप में बनाए हैं सर्वाधिक 150+ रन, जानिए अन्य खिलाड़ियों का हाल
वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अब तक 2 शतक लगा चुके हैं। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। सूची में शीर्ष पर 3 शतक के साथ क्विंटन डिकॉक हैं। वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 124 गेंदों पर 163 रन और नीदरलैंड के खिलाफ 93 गेंदों पर 104 रन बनाए। वह विश्व कप में सर्वाधिक बार 150 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ 2 बार बनाए 150+ रन
वार्नर ने विश्व कप में 3 बार 150 या उससे ज्यादा स्कोर बनाया है। उन्होंने 2015 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 178 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा वनडे विश्व कप 2019 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 147 गेंदों पर 166 रन जड़ दिए थे। न्यूजीलैंड की ओर से 3 बल्लेबाजों ने विश्व कप में 150 से ज्यादा रन बनाए हैं। साथ ही इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के 2-2 बल्लेबाजों ने 150 से ज्यादा रन जड़े हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वार्नर का प्रदर्शन
वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 109 टेस्ट, 115 वनडे और 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट मैचों में इस खिलाड़ी ने 44.43 की औसत से 8,487 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक, 3 दोहरे शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में वार्नर ने 45.47 की औसत से 6,729 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 में वार्नर के बल्ले से 32.89 की औसत से 2,894 रन निकले हैं।