
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप इतिहास में हासिल की सबसे बड़ी जीत, नीदरलैंड को दी मात
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 309 रन से हरा दिया।
ऑस्ट्रेलिया टीम की यह वर्तमान टूर्नामेंट में 5 मैचों में लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैच हारे थे।
दूसरी ओर नीदरलैंड की यह 5 मैचों में चौथी हार है। टीम ने एकमात्र मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीता था।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
वनडे विश्व कप के इतिहास में यह रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है। इससे पूर्व पिछली सबसे बड़ी जीत भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम थी। उसने 2015 संस्करण में अफगानिस्तान को 275 रन से हराया था।
रिपोर्ट
मैच का लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए थे।
टीम की ओर से डेविड वार्नर (104) और ग्लेन मैक्सवेल (106) ने शतक जमाए थे।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी नीदरलैंड 21 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 90 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
नीदरलैंड के लिए विक्रमजीत सिंह ने सबसे अधिक 25 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने 4 विकेट लिए।
जानकारी
वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
वनडे विश्व कप में यह ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाया गया उसका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर (399/8) है। इस टूर्नामेंट में उसका सबसे बड़ा स्कोर 2015 संस्करण में बना था। तब टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 417/6 रन बनाए थे।
रिपोर्ट
नीदरलैंड ने लड़खड़ाते हुए ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई।
28 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा जिसके बाद से विकेटों की झड़ी सी लग गई। नियमित अंतराल में विकेट गिरने से टीम साधारण स्कोर ही बना पाई।
मैक्स ओडाउड (6), कॉलिन एकरमैन (10), बास डी लीडे (4), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (11) और लोगान वान बीक (0) कोई कमाल नहीं दिखा सके और जल्दी आउट हो गए।
रिपोर्ट
मैक्सवेल ने जड़ा वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक
अपने स्वभाव के अनुसार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल ने वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक (40 गेंद) जमा दिया।
उन्होंने अपनी पारी में 240.91 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में ही 106 रन बना दिए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के जड़े।
यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का तीसरा शतक है। इस विश्व कप में यह उनका पहला शतक रहा।
रिपोर्ट
मैक्सवेल ने बनाए ये अहम रिकॉर्ड
मैक्सवेल (138) वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे सबसे अधिक छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
अब केवल रिकी पोंटिंग (159) और एडम गिलक्रिस्ट (148) ही उनसे आगे हैं।
इसके अलावा मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे विश्व कप में 7वें और उससे निचले क्रम में सबसे बड़ी साझेदारी (103) का रिकॉर्ड भी बनाया।
इन दोनों ने स्टीव स्मिथ और नाथन कुल्टर नाइल (102, बना वेस्टइंडीज, 2019) का रिकॉर्ड तोड़ा।
रिपोर्ट
वार्नर ने जमाया लगातार दूसरा शतक
वार्नर ने नीदरलैंड के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण की जमकर पिटाई करते हुए एक लाजवाब पारी खेली।
इस मैच में उन्होंने 111.83 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते 93 गेंदों में 104 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जमाए।
यह वार्नर के वनडे क्रिकेट करियर का 22वां शतक रहा। साथ ही यह इस विश्व कप में उनका लगातार दूसरा शतक रहा।
पिछले मैच में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।
रिपोर्ट
वार्नर ने की तेंदुलकर की बराबरी, अब सिर्फ रोहित से पीछे
वार्नर (6) ने बुधवार को वनडे विश्व कप में अपना छठा शतक जमाया।
इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ विश्व कप में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज पोंटिंग और श्रीलंका कुमार संगाकारा (5-5) इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा 7 शतक के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं।
रिपोर्ट
लय में लौटे स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ अब तक विश्व कप में बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आ थे, लेकिन बुधवार को वह गजब की लय के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।
स्मिथ का 5 मैचों में पहला ही अर्धशतक रहा है। ओवरऑल यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 31वां अर्धशतक रहा।
उन्होंने पारी में 104.41 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों में 71 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का जमाया।
जानकारी
स्मिथ ने हासिल की उपलब्धि
अनुभवी बल्लेबाज स्मिथ (10) ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे विश्व कप में दूसरे सबसे अधिक 50+ की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में पूर्व बल्लेबाज पोंटिंग (11) पहले नंबर पर विराजमान हैं।
रिपोर्ट
लाबुशेन ने जमाया विश्व कप में पहला अर्धशतक
मार्नस लाबुशेन ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए टीम के लिए उपयोगी पारी खेली।
उन्होंने 131.91 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 62 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जमाए।
यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 9वां अर्धशतक रहा। वह इस प्रारूप में 2 शतक भी जमा चुके हैं।
इससे पूर्व वह विश्व कप में श्रीलंका (40) और दक्षिण अफ्रीका (46) के खिलाफ अर्धशतक से चूके थे।
रिपोर्ट
ताकतवर बनकर उभरा ऑस्ट्रेलिया, अंक तालिका में हुआ मजबूत
शुरुआती 2 मैच हारने के बाद आलोचक खुलकर ऑस्ट्रेलिया की आलोचना कर रहे थे, लेकिन टीम ने लगातार 3 मैच जीतकर सभी को करारा जवाब दिया है।
टीम अब इस मैच में जीत के बाद अंक तालिका में 6 अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है। उसका नेट रन रेट भी +1.142 अच्छा हो गया है।
नीदरलैंड टीम 2 अंक और -1.902 की नेट रन रेट के साथ 10वें नंबर पर पहुंच गई है।