
गाबा टेस्ट: उस्मान ख्वाजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा अपना चौथा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया।
यह उनके टेस्ट करियर का 26वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 102 गेंदों में पूरा किया।
उनकी पारी की बदौलत ही कंगारू टीम शुरुआती झटकों से उबरते हुए आखिर में 289/9 का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही ख्वाजा की पारी और साझेदारी?
वेस्टइंडीज के पहली पारी के 311 के स्कोर के बाद कंगारू टीम की पहली पारी में शुरुआत बेहद खराब रही।
टीम के 54 रन पर 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इस दौरान ख्वाजा ने एक छोर थामे रखा और पारी को आगे बढ़ाया।
वह 131 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 75 रन बनाकर 8वें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने एलेक्स केरी (65) के साथ 96 और पैट कमिंस (64) के साथ 79 रन की साझेदारी निभाई।
उपलब्धि
ख्वाजा ने पूरे किए 14,000 प्रथम श्रेणी रन
अपनी पारी का 28वां रन बनाते ही ख्वाजा ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में 14,000 रन भी पूरे कर लिए।
उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 201 मुकाबले खेले हैं। इसकी 346 पारियों में 50 से ज्यादा की औसत से 14,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 41 शतक और 67 अर्द्धशतक निकले हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 रन रहा है।
उन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी मुकाबला साल 2008 में खेला था।
प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसा रहा है ख्वाजा का प्रदर्शन?
ख्वाजा का केरेबियाई टीम के खिलाफ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन रहा है।
उन्होंने इस टीम के खिलाफ 6 टेस्ट की 9 पारियों में 63.67 की औसत और 56.90 की उम्दा स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं।
वह इस टीम के खिलाफ 1 शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 144 रन का रहा है। वह केरेबियाई टीम के खिलाफ केवल 1 बार ही नाबाद रहे सके हैं।
करियर
कैसा रहा है ख्वाजा का टेस्ट करियर?
ख्वाजा ने 2011 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
वह अपने करियर में अब तक 71 टेस्ट खेले चुके हैं। इस दौरान 126 पारियों में उन्होंने 46.95 की औसत और 48.59 के स्ट्राइक रेट से 5,353 रन बनाए हैं।
वह अब तक 26 अर्धशतक के अलावा 15 शतक भी जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 195 रन का रहा है। वह करियर में 12 बार नाबाद भी रहे हैं।