
गाबा टेस्ट: एलेक्स कैरी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा अपना पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया।
यह उनके टेस्ट करियर का 7वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने महज 38 गेंदों में पूरा किया।
उनकी पारी की बदौलत ही कंगारू टीम शुरुआती झटकों से उबरने में कामयाब रही।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही केरी की पारी और साझेदारी?
वेस्टइंडीज के पहली पारी के 311 के स्कोर के बाद कंगारू टीम की पहली पारी में शुरुआत बेहद खराब रही।
टीम के 54 रन पर 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी पर आए केरी ने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिए।
वह 49 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रन बनाकर शमर जोसेफ का शिकार बने। उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ छठे विकेट के लिए 96 रन जोड़े।
प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसा रहा है केरी का प्रदर्शन?
केरी का केरेबियाई टीम के खिलाफ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 4 टेस्ट की 4 पारियों में 64 की औसत और 84.21 की उम्दा स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए हैं।
यह उनका इस टीम के खिलाफ पहला अर्धशतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वह अब तक 2 बार नाबाद भी रहे हैं।
इसी तरह उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ विकेट पीछे कमाल दिखाते हुए 2 स्टम्प और 16 कैच सहित 18 शिकार किए हैं।
करियर
कैसा रहा है केरी का टेस्ट करियर?
कैरी ने 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
वह अपने करियर में अब तक 30 टेस्ट खेले चुके हैं। इस दौरान 42 पारियों में उन्होंने 31.89 की औसत और 58.46 के स्ट्राइक रेट से 1,212 रन बनाए हैं।
वह अब तक 7 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 111 रन का रहा है। वह विकेट के पीछे अब तक कुल 117 शिकार कर चुके हैं।