Page Loader
गाबा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने हासिल की मामूली बढ़त, ऐसा रहा दूसरा दिन
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

गाबा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने हासिल की मामूली बढ़त, ऐसा रहा दूसरा दिन

Jan 26, 2024
05:15 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच ब्रिसबेन के 'द गाबा' में टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में दूसरा दिन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। वेस्टइंडीज के 311 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 289 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी। जवाब में वेस्टइंडीज ने 13 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर 35 रन की बढ़त ले ली है। आइए दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।

पारी

कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी?

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शुरुआत बेहद खराब रही थी। 54 रन तक कंगारू टीम के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। उसके बाद उस्मान ख्वाजा (75) और एलेक्स कैरी (65) ने ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी को संभाला। कप्तान पैट कमिंस ने भी आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए और अपना अर्धशतक (64) पूरा किया। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट अल्जारी जोसेफ ने लिए। केमार रोच ने 3 विकेट अपने नाम किए।

गेंदबाजी

ऐसी रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी 

वेस्टइंडीज के लिए जोसेफ ने 14 ओवर गेंदबाजी की और 84 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा रोच ने 11 ओवर गेंदबाजी की और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। शमर जोसेफ और केविन सिंक्लेयर के खाते में 1-1 विकेट आए। जोसेफ अपना दूसरा 5 विकेट हॉल ले सकते थे, हालांकि कमिंस ने ऐसा नहीं होने दिया और उन्होंने पारी घोषित कर दी। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा।

रन

ख्वाजा ने पूरे किए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 14,000 रन 

ख्वाजा ने अपनी 75 रन की पारी के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 14,000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने 131 गेंद का सामना करते हुए ये रन बनाए। उनके बल्ले से 10 चौके निकले। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 201वें प्रथम श्रेणी मुकाबले में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उनके नाम 41 शतक और 68 अर्धशतक भी है। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिर रहे थे, लेकिन ख्वाजा ने एक छोर संभाले रखा था।

अर्धशतक

कैरी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा पहला अर्धशतक

कैरी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने महज 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। कैरी 49 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रन बनाकर शमर जोसेफ की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने ख्वाजा के साथ छठे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी निभाई और अपनी टीम को परेशानी से बाहर निकला। कैरी का टेस्ट क्रिकेट में यह 7वां अर्धशतक था।

पारी

कमिंस ने भी खेली अर्धशतकीय पारी 

कमिंस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट करियर में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 73 गेंद का सामना किया और 64 रन बनाए। उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 87.67 की रही। कमिंस के टेस्ट करियर का यह तीसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने अब तक 60 टेस्ट मैच में 1,214 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी यह पारी उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।