Page Loader
गाबा टेस्ट: शुरुआती झटकों के बाद संभली वेस्टइंडीज की पारी, ऐसा रहा पहला दिन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लड़खड़ाकर संभली वेस्टइंडीज की पारी (तस्वीर: एक्स/@cricketcomau)

गाबा टेस्ट: शुरुआती झटकों के बाद संभली वेस्टइंडीज की पारी, ऐसा रहा पहला दिन

Jan 25, 2024
05:20 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच ब्रिसबेन के 'द गाबा' में टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में पहला दिन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। शुरुआती झटकों के उबरने के बाद केरेबियाई टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 266 रन बना लिए हैं। केविन सिंक्लेयर (16) क्रीज पर मौजूद है। आइए पहले दिन के पूरे खेल पर एक नजर डालते हैं।

पारी

वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम ने किया निराश

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम ने निराश किया। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (4) और तेजनारायण चंद्रपॉल (21) की सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही। ऑस्ट्रेलिया की दमदार तेज गेंदबाजी के सामने महज 64 रन के स्कोर पर टीम के शुरुआती 5 विकेट पवेलियन लौट गए। उसके बाद केवम हॉज (71) और जोशुआ दा सिल्वा (79) ने धैर्य का परिचय देते हुए कंगारू गेंदबाजों का डटकर सामना किया और स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।

बल्लेबाजी

हॉज ने लगाया अपना पहला अर्धशतक

अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हॉज ने अपना पहला अर्धशतक लगाया। 30 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच संघर्षपूर्ण पारी खेली। वह 194 गेंदों पर 71 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 बेहतरीन छक्का भी जड़ा। उनके अब 3 पारियों में कुल 86 रन हो गए हैं। हॉज ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में ही अपना डेब्यू किया था।

अर्धशतक

जोशुआ ने जड़ा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला अर्धशतक

जोशुआ 64 के कुल स्कोर पर जस्टिन ग्रीव्स (6) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी पर आए और संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम को सहारा दिया। इस दौरान उन्होंने अपने करियर का चौथा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला अर्धशतक पूरा किया। वह 157 गेंदों पर 79 रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में 7 शानदार चौके भी जड़े। उन्होंने छठे विकेट के लिए हॉज के साथ 149 रन की अहम साझेदारी भी निभाई।

उपलब्धि

मिचेल स्टार्क ने पूरे किए 350 टेस्ट विकेट

मिचेल स्टार्क ने पहले दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने ने एक अहम उपलब्धि भी हासिल की। उनके टेस्ट करियर के 350 विकेट पूरे हो गए हैं। उन्होंने कैरेबियाई बल्लेबाज एलिक अथानाजे (8) का विकेट चटकाते हुए ये मुकाम हासिल किया। वह ऐसा करने वाले 5वें ऑस्ट्रेलिया और कुल 27वें खिलाड़ी बने हैं। वह कंगारू गेंदबाजों में शेन वॉर्न (708), ग्लेन मैक्ग्रा (563), नाथन लियोन (512) और डेनिस लिली (355) से पीछे हैं।

गेंदबाजी

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केरेबियाई टीम को शुरुआत में ही 5 झटके दे दिया थे, लेकिन हॉज और जोशुआ के क्रीज पर टिकने के बाद वह बेअसर नजर आने लगे। हालांकि, दिन के आखिरी सत्र में गेंदबाजों ने वापसी करते हुए 3 विकेट और हासिल कर लिए। कंगारू टीम के लिए स्टार्क के अलावा जोस हेजलवुड ने 2 और पैट कमिंस व लियोन ने 1-1 विकेट हासिल किया।