रोहित शर्मा वनडे विश्व कप में इस मामले में रन बनाने में हैं अव्वल, जानिए आंकड़े
भारत में इन दिनों खेले जा रहे वनडे विश्व कप 2023 में अब तक आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट में मेजबान भारतीय टीम अब तक अविजित रही है। भारत के शानदार प्रदर्शन का कारण बल्लेबाजों और गेंदाबाजों का उम्दा प्रदर्शन है। कप्तान रोहित शर्मा टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। वह विश्व कप में 50 से ज्यादा की औसत और 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 1,000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
सूची में डिविलियर्स और वार्नर भी शामिल
विश्व कप में 3 बल्लेबाजों ने 50+ की औसत और 100+ की स्ट्राइक रेट से 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस सूची में एबी डिविलियर्स और डेविड वार्नर भी शामिल है। रोहित ने विश्व कप के 22 मुकाबलों में 64.45 की औसत और 102.95 की स्ट्राइक रेट से 1,289 रन बनाए हैं। वार्नर ने 63.04 की औसत और 100.83 की स्ट्राइक रेट से 1,324 और डिविलियर्स ने 63.52 की औसत और 117.29 की स्ट्राइक रेट से 1,207 रन बनाए।
सचिन ने बनाए सर्वाधिक रन
सचिन तेंदुलकर वनडे विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 45 मैच की 44 पारियों में 2,278 रन बनाए थे। सूची में दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग (1,743), तीसरे पर कुमार संगाकार (1,532), चौथे पर विराट कोहली (1,384) और 5वें पर वार्नर (1,324) हैं। फेहरिस्त में छठे पर रोहित (1,289), 7वें पर ब्रायन लारा (1,225), 8वें पर डिविलियर्स (1,207), 9वें पर शाकिब अल हसन (1,202) और 10वें पर क्रिस गेल (1,186) हैं।