ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: कैमरून ग्रीन कोरोना संक्रमित होने के बाद भी मैच खेलने उतरे, जानिए नियम
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच ब्रिसबेन के 'द गाबा' मैदान पर गुरुवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट में बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में कोरोना वायरस से संक्रमित ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी खेल रहे हैं।
दरअसल, इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कुछ नियमों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों को मैच में उतरने की अनुमति दे रखी है।
आइए वह नियम जानते हैं।
दूरी
ग्रीन ने राष्ट्रगान के दौरान बनाई साथी खिलाड़ियों से दूरी
मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।
इसके बाद जब दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर उतरी तो ग्रीन साथी खिलाड़ियों से पर्याप्त दूरी बनाकर खड़े नजर आए। इसी चीज ने सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
दरअसल, ग्रीन के बुधवार को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और वह इससे उबर नहीं पाए। उनसे पहले ट्रेविस हेड भी इसकी चपेट में आ गए थे, लेकिन वह इससे उबर चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Cameron Green taking a gully approach to the national anthem #AUSvWI pic.twitter.com/msqS5zoY77
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 25, 2024
नियम
ग्रीन को इन नियमों का करना होगा पालन
ग्रीन को मैच में ICC द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होगा। उन्हें पूरे मैच में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।
वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकेंगे, लेकिन उन्हें गेंद पर फूंक मारने और पसीना लगाने की अनुमति नहीं होगी।
जब भी गेंद उनके पास जाएगी, उसके बाद उसे सेनिटाइज किया जाएगा।
इसी तरह वह मैच के दौरान किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाएंगे और विकेट लेने का जश्न भी खिलाड़ियों के पास जाकर नहीं मना सकेंगे।