दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के सामने होगी ऑस्ट्रेलिया, जानिए दोनों टीमों के आंकड़े और पिच रिपोर्ट
2019 क्रिकेट विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 11 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में दोपहर 03:00 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों जब लीग स्टेज में आमने-सामने थी, तो ऑस्ट्रेलिया ने बाज़ी मारी थी। ऐसे में इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबले को जीतकर पिछली हार का बदला लेना चाहेगा। वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड ने हमेशा ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी है। ऐसे में इस मैच के भी रोमांचक होने के पूरे आसार हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के आंकड़े।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अब तक 148 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 61 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं, तो 82 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। इन दोनों के बीच दो मुकाबला टाई रहा है तो वहीं तीन मुकाबलों का निर्णय नहीं निकल सका है। वहीं विश्व कप में ये दोनों टीमें अब तक 8 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें छह मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है, तो दो मैच इंग्लैंड ने जीते हैं।
विश्व कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमों का प्रदर्शन
विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया सात सेमीफाइनल खेल चुकी है, जिसमें सभी मैचों में उसे जीत मिली है। वहीं, इंग्लैंड ने अब तक पांच सेमीफाइनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे तीन मैचों में जीत और दो मैचों में हार मिली है।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए पोंटिंग ने 46 मैचों में सबसे ज़्यादा 1,743 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर डेविड वॉर्नर 17 मैच 983 रन हैं। आरोन फिंच ने 17 मैचों में 787 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के लिए विश्व कप में ग्राहम गूच ने 21 मैचों में सबसे ज़्यादा 897 रन बनाए हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर जो रूट 15 मैचों में 702 रन हैं।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
विश्व कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मैक्ग्राथ ने 18.19 की औसत और 3.96 की इकॉनमी के साथ 39 मैचों में 71 विकेट झटके थे। दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क 17 मैचों में 48 विकेट हैं। विश्व कप में इंग्लैंड के लिए इयान बॉथम ने 22 मैचों में सबसे ज़्यादा 30 विकेट लिए हैं। वहीं पहला विश्व कप खेल रहे जोफ्रा आर्चर के नाम नौ मैचों में 17 विकेट हैं।
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
एजबेस्टन, बर्मिंघम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार रहती है। इस ग्राउंड पर 2019 विश्व कप में चार मैच खेले गए हैं, जिसमें दो मैच पहले खेलने वाली टीम ने और दो मैच बाद में खेलने वाली टीम ने जीते हैं। हालांकि, 11 जुलाई को बर्मिंघम में मौसम साफ रहने की उम्मीद है और बारिश के आसार कम हैं। ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में यहां बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 03:00 बजे शुरु होगा।
एजबेस्टन, बर्मिंघम मैदान के आंकड़े
एजबेस्टन के मैदान पर वनडे क्रिकेट में सर्वोत्तम स्कोर इंग्लैंड (408/9) ने 2015 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बनाया है। इस ग्राउंड पर लोवेस्ट टीम टोटल ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया यहां 1977 में 70 रनों पर सिमट गया था। एजबेस्टन में रोहित शर्मा ने छह मैचों में सबसे ज़्यादा 447 रन बनाए हैं। जो रूट के नाम यहां 9 मैचों में 248 रन हैं। डैरेन गॉफ ने 11 मैचों में सबसे ज़्यादा 21 विकेट लिए हैं।