
मोहम्मद शमी या भुवनेश्वर कुमार? इंग्लैंड के खिलाफ कौन होगा कप्तान कोहली की पसंद
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का विजयी अभियान जारी है।
भारतीय टीम क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में अगला मैच 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले कप्तान कोहली और टीम प्रबंधन के लिए एक सवाल सिर का दर्द बना हुआ है। सवाल यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी में किसे मौका दिया जाए?
जानिए शमी और भुवनेश्वर में कौन रहेगा बेहतर।
शमी का प्रदर्शन
भुवनेश्वर की गैर-मौजूदगी में शमी ने किया है शानदार प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी को अंतिम ग्यारह में मौका दिया।
शमी ने बेहद क्लोज रहे इस मैच में 2019 विश्व कप की पहली हैट्रिक सहित कुल चार विकेट लिए।
इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में भी शमी ने चार महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।
शमी 2019 विश्व कप के सिर्फ दो मैचों में आठ विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
भुवी का प्रदर्शन
भुवनेश्वर कुमार ने भी किया था शानदार प्रदर्शन
भुवनेश्वर कुमार के लिए विश्व कप शानदार गुज़र रहा था। भारत के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भुवी ने एक ओवर में ही स्मिथ और स्टोइनिस के विकेट लेकर मैच जिता दिया था।
विश्व कप के शुरुआती तीन मैचों में ही भुवनेश्वर ने पांच विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने सिर्फ 4.50 की इकॉनमी रेट से रन दिए थे।
ऐसे में इन दोनों गेंदबाज़ों में से किसी एक को चुनना टीम प्रबंधन के लिए बिल्कुल आसान नहीं होगा।
विकल्प
भुवनेश्वर से बेहतर विकल्प हो सकते हैं शमी
भुवनेश्वर की ताकत नई गेंद से स्विंग कराना है, लेकिन वनडे क्रिकेट में अक्सर भुवी पुरानी गेंद से कम असरदार दिखाई दिए हैं।
वहीं, शमी नई गेंद को स्विंग कराने के साथ-साथ पुरानी गेंद को रिवर्स भी कराने में माहिर हैं।
साथ ही ICC टूर्नामेंट्स में शमी का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। शमी ने 2015 विश्व कप में भी भारत के लिए सबसे ज़्यादा 17 विकेट लिए थे।
2019 विश्व कप में भी शमी ज़्यादा असरदार दिखाई दिए हैं।
लेखक के विचार
इंग्लैंड के खिलाफ भुवनेश्वर और शमी दोनों को मिलना चाहिए मौका
हमारा मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम प्रबंधन को भुवी और शमी दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।
विजय शंकर बल्लेबाज़ी में बुरी तरह फेल रहे हैं और गेंदबाज़ी में कप्तान ने उन पर विश्वास नहीं दिखाया है।
ऐसे में वनडे क्रिकेट में एक अर्धशतक के साथ 500 से ज़्यादा रन बनाने वाले भुवनेश्वर सात नंबर पर थोड़ी बहुत बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं। साथ ही भुवी के होने से गेंदबाज़ी और मज़बूत हो जाएगी।
जानकारी
इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगा भारत
भारतीय टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करती है, तो वो 12 प्वाइंट्स के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। वहीं अगर इंग्लैंड को जीत मिलती है, तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें बरकरार रहेंगी। इंग्लैंड फिलहाल प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है।