भारत बनाम न्यूज़ीलैंड : जानिए कोहली की गैर-मौजूदगी में क्या होगी भारत की रणनीति, प्लेइंग इलेवन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ का चौथा मैच कल हैमिलटन में खेला जाएगा। वनडे सीरीज़ के पहले तीन मैच जीत चुकी भारतीय टीम चौथे मैच में भी जीत हासिल करना चाहेगी। वहीं न्यूज़ीलैंड टीम की नज़रे चौथा मैच जीत कर साख बचाने पर रहेंगी। भारत सीरीज़ जीत चुका है, ऐसे में टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइये जानते हैं, चौथे वनडे में किस रणनीति के साथ भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी।
कोहली की जगह शुभमन गिल को मिल सकता है मौका
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में विराट कोहली की जगह तीन नंबर पर युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। तीसरे मैच में जीत के बाद कोहली ने शुभमन गिल की खूब प्रशंसा की थी। कोहली ने कहा था कि शुभमन की उम्र में वह बल्लेबाज़ी स्किल में उनसे काफी पीछे थे। कोहली की गैर-मौजूदगी में रोहित शर्मा भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। रोहित वैसे भी युवा खिलाड़ियों को मौका देने में विश्वास रखते हैं।
धोनी की हो सकती है वापसी
तीसरे वनडे में मांसपेशियों में खिचांव के कारण एम एस धोनी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उनकी गैर-मौजूदगी में दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी संभाली थी। चौथे मैच से पहले एम एस धोनी बल्लेबाज़ी अभ्यास करते नज़र आए, अभ्यास सत्र में धोनी ने खूब पसीना बहाया। ऐसे में चौथे वनडे में उनकी टीम में वापसी हो सकती है। चौथे वनडे में धोनी की वापसी पर टीम से दिनेश कार्तिक की छुट्टी हो सकती है।
चौथे वनडे से पहले अभ्यास करते दिखे धोनी
भुवनेश्वर कुमार को मिल सकता है आराम
चौथे वनडे में गेंदबाज़ी में भी एक बदलाव हो सकता है। भुवनेश्वर लगातार वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह खलील को टीम में शामिल किया जा सकता है। स्पिन विभाग में 'कुलचा', मतलब कुलदीप और चहल की जोड़ी धमाल मचा सकती है। दोनों गेंदबाज़ एक साथ वनडे में 100 से ज़्यादा विकेट ले चुके हैं। हालांकि, पिछले मैच में कुलदीप को कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन फिर भी उनके नाम सीरीज़ में 8 विकेट हैं।
चौथे वनडे में इन आंकड़ो पर रहेंगी सभी की नज़रे
रोहित कल अपना 200वां मैच खेलेंगे, 199 वनडे में उन्होंने 7,799 रन बनाएं हैं। 199 वनडे में इतने रन बनाने के मामले में रोहित कप्तान विराट कोहली (8,767 रन) और डिविलियर्स (8,520 रन) से पीछे हैं। तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट को न्यूज़ीलैंड में वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट की ज़रूरत हैं। बोल्ट से पहले विटोरी ये कारनामा कर चुके हैं। हैमिलटन में न्यूज़ीलैंड ने 7 में से 6 मैचों में जीत हासिल की है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाती रायडू, एम एस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।