भारत बनाम न्यूज़ीलैंड: टी-20 सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड टीम घोषित, दो नए खिलाड़ियों को मिला मौका
भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टी-20 सीरीज़ के लिए कीवी टीम में दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। हरफनमौला खिलाड़ी डैरिल मिचेल और तेज़ गेंदबाज़ ब्लैर टिकनर को 14 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। मिचेल को तीनों मैचों के लिए टीम में जगह मिली है जबकि टिकनर को सिर्फ तीसरे मैच के लिए लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टीम में चुना गया है।
6 फरवरी से होगी टी-20 सीरीज़ की शुरूआत
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का पहला टी-20 मैच 6 फरवरी (बुधवार) को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी-20 मैच 8 फरवरी (शुक्रवार) को ऑक्लैंड में और तीसरा टी-20 मैच 10 फरवरी (रविवार) को हैमिलटन में खेला जाएगा।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए कीवी टीम
टी-20 सीरीज़ के लिए कीवी टीम के ऐलान के बाद बोले टीम के चयनकर्ता
दो नए खिलाड़ियों को टीम में जगह देने पर चयनकर्ता गैविन लारसन ने कहा, 'डैरिल और ब्लैर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। डैरिल ने जहां बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी धमाल मचाया है। वहीं ब्लैर के पास काफी तेज़ी है।'
केन विलियमसन की हुई टीम में वापसी
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए कीवी टीम में केन विलियमसन की वापसी हुई है। विलियमसन श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड टीम का हिस्सा नहीं थे। इसके साथ ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हेनरी निकल्स को भी टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं टी-20 सीरीज़ से तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया गया है। बोल्ट की गैर-मौजूदगी में तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी और डग ब्रेसवेल के ज़िम्मे होगी।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैचों के आखिरी दो वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए BCCI ने विराट कोहली को आराम दिया है। ऐसे में रोहित शर्मा टी-20 सीरीज़ में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, क्रुणाल पंड्या, एम एस धोनी (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, सिद्दार्थ कौल, शुभमन गिल, विजय शंकर और हार्दिक पंड्या।