LOADING...
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड : जानिए पांचवे वनडे में क्या होगी भारतीय टीम की रणनीति, प्लेइंग इलेवन

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड : जानिए पांचवे वनडे में क्या होगी भारतीय टीम की रणनीति, प्लेइंग इलेवन

Feb 02, 2019
11:49 am

क्या है खबर?

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ का आखिरी मैच कल वेलिंग्टन में खेला जाएगा। भारतीय टीम जहां पांचवे वनडे को जीत कर सीरीज़ खत्म करना चाहेगी। वहीं न्यूज़ीलैंड की नज़रे आखिरी मैच जीत कर साख बचाने पर रहेंगी। चौथे वनडे में बुरी तरह हार के बाद कप्तान रोहित पांचवे वनडे में टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि पांचवे वनडे में किस रणनीति के साथ भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी।

ट्विटर पोस्ट

जीत के लिए तैयार है भारतीय टीम

धोनी की वापसी

पांचवे वनडे में धोनी की हो सकती है वापसी

चौथे वनडे में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों के आगे भारतीय बल्लेबाज़ों ने पूरी तरह घुटने टेक दिए थे। टॉप ऑर्डर के पवेलियन लौटने के बाद मिडिल ऑर्डर भी स्विंग होती गेंदो के सामने धराशाई हो गया था। ऐसे में सीरीज़ के आखिरी मैच में अनुभवी बल्लेबाज़ धोनी की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। धोनी के लिए ये साल वनडे क्रिकेट में शानदार बीत रहा है। वनडे की चार पारियों में धोनी इस साल 241 रन बना चुके हैं।

Advertisement

जानकारी

कार्तिक की हो सकती है टीम से छुट्टी

वनडे सीरीज़ के तीसरे और चौथे मैच में एम एस धोनी की गैर-मौजूदगी में दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी संभाली थी। ऐसे में पांचवे वनडे में टीम में धोनी की वापसी पर कार्तिक की टीम से छुट्टी हो सकती है।

Advertisement

तेज़ गेंदबाज़ी

सिराज या खलील को मिल सकता है मौका

पांचवे वनडे में गेंदबाज़ी में भी एक बदलाव हो सकता है। भुवनेश्वर लगातार वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह खलील या सिराज को मौका सकता है। वहीं मोहम्मद शमी की भी आखिरी वनडे में टीम में वापसी हो सकती है। शमी ने पहले तीन मैचों में 7 विकेट लिए थे। स्पिन विभाग में 'कुलचा', मतलब कुलदीप और चहल की जोड़ी धमाल मचा सकती है। दोनों गेंदबाज़ एक साथ वनडे में 100 से ज़्यादा विकेट ले चुके हैं।

भारतीय टीम

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रे

भारत को 2019 विश्व कप से पहले घर में ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है। ऐसे में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ के आखिरी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर कुछ खिलाड़ी घरेलू सीरीज़ में टीम में जगह बना सकते हैं। ऐसे में शुभमन गिल के पास खुद को साबित करने का ये बेहतरीन मौका है। गेंदबाज़ी में सिराज और खलील के प्रदर्शन पर भी सभी की नज़रे रहेंगी। वहीं रायडू भी आखिरी मैच में ज़रूर रन बनाना चाहेंगे।

व्यक्तिगत

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाती रायडू, एम एस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।

न्यूज़ीलैंड टीम

पांचवे वनडे में मार्टिन गुप्टिल का खेलना मुश्किल

चौथे वनडे में शानदार जीत के बाद पांचवे वनडे से पहले न्यूज़ीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल का पांचवे वनडे में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। गुप्टिल को पांचवे मैच से पहले पीठ में दर्द हुआ है, जिसके कारण अभ्यास के वक्त उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। गुप्टिल की जगह विस्फोटक बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसकी जानकारी कीवी टीम ने ट्वीटर पर दी।

ट्विटर पोस्ट

मार्टिन गुप्टिल का खेलना तय नहीं

Advertisement