
विश्व कप टीम में न चुने जाने से निराश, अंबाती रायुडू ने क्रिकेट से लिया संन्यास
क्या है खबर?
भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने विश्व कप 2019 में नहीं चुने जाने से निराश होकर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
रायुडू की जगह पहले विजय शंकर को टीम में चुना गया था और शंकर को चोटिल होने के बाद रायुडू को फिर से अनदेखा करके मयंक अंग्रवाल को इंग्लैंड बुला लिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी से आहत रायुडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
जानकारी
स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में थे रायुडू
रायुडू को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया था, लेकिन धवन और शंकर के चोटिल होने के बावजूद उन्हें इंग्लैंड जाने का मौका नहीं मिला। रिषभ पंत और मयंक अग्रवाल को टीम में चुना गया।
डेब्यू
2013 में किया था वनडे डेब्यू
रायुडू ने भारत के लिए 2013 में जिम्बाव्बे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और डेब्यू मुकाबले में ही नाबाद 63 रनों की पारी खेली थी।
इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए अपना आखिरी वनडे खेलने वाले रायुडू ने भारत के लिए 55 वनडे में 1,694 रन बनाए थे।
वनडे में तीन शतक और 10 अर्धशतक लगाने वाले रायुडू का करियर औसत 47.06 था।
छह टी-20 मुकाबलों में रायुडू ने भारत के लिए 42 रन बनाए थे।
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट
वनडे और टी-20 पर फोकस के लिए पिछले साल फर्स्ट-क्लास क्रिकेट से लिया था संन्यास
पिछले साल रायुडू ने वनडे और टी-20 क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट से संन्यास लिया था।
रायुडू ने अपने 17 साल लंबे फर्स्ट-क्लास करियर को खत्म कर दिया था जिसमें उन्होंने 97 मैचों में 6,151 रन बनाए थे।
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा था, "हैदराबाद क्रिकेट टीम के कप्तान और भारतीय टीम के सदस्य रायुडू ने वनडे औऱ टी-20 पर ध्यान लगाने के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।"
नागरिकता
आइसलैंड ने रायुडू को किया था नागरिकता देने का ऑफर
विजय शंकर के चोटिल होने के बाद मयंक अग्रवाल को टीम में चुना गया था जिसके बाद आइसलैंड क्रिकेट के ट्विटर अकाउंट से रायुडू का मजाक उड़ाने की कोशिश की गई।
ट्वीट में लिखा गया, "अग्रवाल के नाम 3 प्रोफेनशल विकेट दर्ज हैं तो फिलहाल रायुडू अपने 3D चश्में को हटा सकते हैं। इस कागजात को पढ़ने के लिए उन्हें साधारण चश्मे की जरूरत होगी। आइए अंबाती हमारे साथ जुड़िए हमें रायुडू चीजें पसंद हैं"
ट्विटर पोस्ट
आइसलैंड क्रिकेट का ट्वीट
Agarwal has three professional wickets at 72.33 so at least @RayuduAmbati can put away his 3D glasses now. He will only need normal glasses to read the document we have prepared for him. Come join us Ambati. We love the Rayudu things. #BANvIND #INDvBAN #CWC19 pic.twitter.com/L6XAefKWHw
— Iceland Cricket (@icelandcricket) July 1, 2019