LOADING...
इस महिला क्रिकेटर की बायोपिक में लीड रोल में होंगी अभिनेत्री तापसी पन्नू!

इस महिला क्रिकेटर की बायोपिक में लीड रोल में होंगी अभिनेत्री तापसी पन्नू!

Jul 03, 2019
01:23 pm

क्या है खबर?

इस समय बॉलीवुड में बायोपिक का चलन जोरों पर है। इसी कड़ी में कई फिल्में राजनीति तो कई खेल की पृष्ठभूमि पर बन चुकी हैं। ऐसे में भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज की भी बायोपिक बनने जा रही है। इसके लिए फीमेल लीड फाइनल कर ली गई है। जी हां, इसके टाइटल रोल में अभिनेत्री तापसी पन्नू नजर आएंगी। तापसी ने इसके लिए अपनी सहमति भी दे दी है।

स्टेज

फिल्म के प्री प्रोड्क्शन पर चल रहा काम

दरअसल, सबसे पहले साल 2017 में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की गई थी जिसके बाद से इसको लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। लेकिन कुछ भी फाइनल नहीं हुआ था। अब तापसी की फिल्म में एंट्री हो चुकी है, लेकिन अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इस प्रोजेक्ट को वायकॉम 18 बना रहा है। हालांकि, अभी इसके लिए डायरेक्टर फाइनल नहीं किया गया है। फिलहाल फिल्म के प्री प्रोड्क्शन पर काम किया जा रहा है।

बायोपिक फिल्म

'सूरमा' में हॉकी खेलते दिखीं थीं तापसी

मिताली के किरदार को निभाने के लिए तापसी को कई महीनों तक क्रिकेट की ट्रेनिंग लेंगी। तापसी की बात करें तो यह पहली बार नहीं है जब वह किसी खेल पर आधारित फिल्म में काम करने जा रही हैं। मालूम हो इससे पहले वह 'सूरमा' में नजर आईं थीं जिसमें वह हॉकी खेलते दिखीं थीं। इसके अलावा वह अनुराग कश्यप की 'सांड की आंख' में शार्प शूटर के किरदार में दिखने वाली हैं।

Advertisement

पहचान

कौन हैं मिताली राज?

बता दें कि मिताली राज, भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान हैं। वह भारत की एकमात्र ऐसी महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में छह हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। मिताली ने 16 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। बल्लेबाजी में कौशल के कारण कई बार उन्हें 'महिला क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर' कहकर भी पुकारा जाता है। तापसी को मिताली के किरदार में वाकई दिलचस्प होगा।

Advertisement

अभिनय

रोल्स के साथ एक्सपेरीमेंट कर रहीं हैं तापसी

तापसी की बात करें तो वह लगातार हर फिल्म से दर्शकों के दिल पर अपने अभिनय की छाप छोड़ रही हैं। तापसी अपनी हर फिल्म के साथ कुछ अलग और नया कर रही हैं। तापसी इस समय अलग-अलग रोल्स के साथ एक्सपेरीमेंट कर रही हैं। इस साल उनकी दो फिल्में 'बदला' और 'गेम ओवर' रिलीज़ हो चुकी हैं। दोनों ही फिल्मों में तापसी के अभिनय की जमकर सराहना हुई थी।

Advertisement