
बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड्स की बारिश करने वाले रोहित को कोहली ने बताया नंबर वन बल्लेबाज़
क्या है खबर?
मंगलवार को 2019 क्रिकेट विश्व कप में भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की इस जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा। 'हिटमैन' ने मैच में 104 रन बनाकर 2019 विश्व कप में अपना चौथा शतक पूरा किया।
मैच के बाद कप्तान कोहली ने रोहित की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्हें वनडे क्रिकेट में दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज़ बताया।
जानें कोहली ने क्या कुछ कहा।
बातचीत
वनडे क्रिकेट में रोहित दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़ हैं- कोहली
बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर रोहित ने 2019 विश्व कप में अपना चौथा शतक पूरा किया। विश्व कप के एक संस्करण में ऐसा करने वाले वह विश्व के दूसरे बल्लेबाज़ हैं।
मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, "मैं कई सालों से रोहित को देख रहा हूं। वह वनडे क्रिकेट में दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज़ है। हम उसे देख कर बहुत खुश होते हैं। जब वह रन बनाता है, तो उसके प्रहार करने पर सभी खुश होते हैं।"
प्रशंसा
कोहली ने हार्दिक पंड्या की भी जमकर तारीफ की
हार्दिक पंड्या ने मैच में शानदार गेंदबाज़ी की और तीन विकेट अपने नाम किए। हार्दिक की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा, "हमनें देखा कि हार्दिक ने प्रेशर में ज़बरदस्त वापसी की। जब वह गेंदबाज़ी करने आते हैं, तो एक बल्लेबाज़ की तरह सोचते हैं, इससे उन्हें विकेट लेने में मदद मिलती है। हार्दिक ने वाकई में शानदार गेंदबाज़ी की।"
आगे कोहली ने कहा, "पांच गेंदबाज़ों के साथ खेलना रिस्की था, लेकिन पिच को देखते हुए हमनें यह फैसला लिया।"
सबसे ज़्यादा शतक
विश्व कप इतिहास में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने रोहित
रोहित शर्मा ने 92 गेंदो में 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान रोहित ने सात चौके और पांच गगनचुंबी छक्के लगाए।
रोहित का विश्व कप के इतिहास में यह पांचवा शतक है।
इसके साथ ही रोहित विश्व कप में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग और कुमार संगाकारा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए।
विश्व कप में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (6) के नाम है।
जानकारी
वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज़ हैं रोहित
रोहित वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज़ हैं। वनडे क्रिकेट के 213 मैचों में रोहित के नाम 48.88 की औसत से 8,554 रन दर्ज हैं। जिसमें तीन दोहरे शतक और 26 शतक शामिल हैं।