स्विंग गेंदबाज़ी के आगे ढ़ेर हुए भारतीय बल्लेबाज़, चौथे वनडे में न्यूज़ीलैंड ने दर्ज की जीत
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चौथे वनडे में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया है। सीरीज़ के पहले तीन मैच अपने नाम कर भारत पहले ही सीरीज़ जीत चुका है। कोहली की गैर-मौजूदगी में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम 30.5 ओवर में 92 रनों पर ढ़ेर हो गई। जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। पांच विकेट लेने वाले बोल्ट को 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब मिला।
न्यूज़ीलैंड ने भारत के खिलाफ बनाया अनोखा कीर्तिमान
वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा गेंद शेष रहने के मामले में न्यूज़ीलैंड (212 गेंद) की ये सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2010 में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 209 गेंद शेष रहते मैच जीता था।
ट्रेंट बोल्ट ने पूरा किया विकेटों का शतक
चौथे वनडे में 10 ओवरों में 4 मेडन के साथ 21 रन देकर 5 विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट के वनडे में घर में 102 विकेट हो गए हैं। बोल्ट से पहले वनडे क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड में 100 से ज़्यादा विकेट डेनियल विटोरी (129) के नाम हैं। इसके साथ ही बोल्ट ने वनडे में न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे ज़्यादा बार पांच विकेट लेने के मामले में रिचर्ड हेडली (5 बार) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
बोल्ट ने भारत के खिलाफ किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, ग्रैंडहोम भी चमके
21 रन देकर पांच विकेट लेने वाले बोल्ट का वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। न्यूज़ीलैंड के लिए भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के मामले में बोल्ट दूसरे नंबर पर आ गए हैं। बोल्ट से पहले तेज़ गेंदबाज़ शेन बांड ने 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे। चौथे वनडे में बोल्ट के अलावा हरफनमौला खिलाड़ी ग्रैंडहोम ने भी अपने कोटे के ओवरों में 26 रन देकर तीन बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।
भारत के लिए चहल ने बनाएं सबसे ज़्यादा रन
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में चहल ने भारत के लिए बल्लेबाज़ी में अनोखा कीर्तिमान अपने नाम किया। दरअसल, चौथे वनडे में चहल ने भारत के लिए 10 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे ज़्यादा 18 रन बनाएं। इससे पहले वनडे में किसी मैच में भारत के लिए 10 नंबर पर सबसे ज़्यादा रन 1998 में तेज़ गेंदबाज़ जवागल श्रीनाथ ने बनाएं थे। श्रीनाथ ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 43 रन बनाएं थे।
भारतीय बललेबाज़ों ने किया शर्मनाक प्रदर्शन
92 रनों पर ऑलआउट होने वाली भारतीय टीम का ये वनडे में 7वां सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले भारत 2006 में अफ्रीका के खिलाफ 91 रनों पर ऑलआउट हुआ था। वनडे में भारत का सबसे लोवेस्ट टोटल 54 रन है। इस मैच में भारत के टॉप 6 बल्लेबाज़ 35 रनों पर आउट हुए। ये टॉप 6 बल्लेबाज़ों का दूसरा खराब प्रदर्शन है। इससे पहले पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टॉप 6 बल्लेबाज़ 28 रनों पर पवेलियन लौटे गए थे।