भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच सर्वश्रेष्ठ वनडे मैचों पर एक नज़र
2019 क्रिकेट विश्व कप का 35वां मुकाबला इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन बर्मिंघम में खेला जाएगा। वनडे क्रिकेट में जब भी यह दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, तो रोमांच अपने चरम पर होता है। इस मैच के भी रोमांचक होने के पूरे आसार हैं। इस मैच से पहले हम आज आपको वनडे क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच सर्वश्रेष्ठ मैचों के बारे में बताते हैं। भारत और इंग्लैंड के पांच बेस्ट मैच।
2002 नेटवेस्ट सीरीज़ फाइनल, जब कैफ और युवराज ने भारत को आखिरी ओवर में दिलाई जीत
2002 नेटवेस्ट सीरीज़ का फाइनल मुकाबला क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। इंग्लैंड ने इस मैच में पहले खेलते हुए नारिस हुसैन (115) और मार्कस ट्रेसकोथिक (109) के शतकों की बदौलत 325 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने शानदार शुरुआत के बाद एक समय 146 रन पर पांच विकेट गवां दिए थे, लेकिन उसके बाद मोहम्मद कैफ (87*) और युवराज सिंह (69) ने आखिरी ओवर में भारत को जीत दिला दी।
2011 क्रिकेट विश्व कप, जब भारत ने हारा हुआ मैच कराया टाई
2011 क्रिकेट विश्व कप का 11वां मैच टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला रहा था। भारत ने इस मैच में पहले खेलते हुए इंग्लैंड का सामने 339 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लैंड के कप्तान एंड्र्यू स्ट्रॉस (158) और इयान बेल (69) ने एक समय इंग्लैंड को लगभग मैच जिता दिया था, लेकिन ज़हीर खान ने लगातार तीन विकेट लेकर हारा हुआ मैच टाई करा दिया था। भारत के लिए सचिन तेंदुलकर (120) ने शानदार शतक बनाया था।
जब बारिश ने बिगाड़ा इंग्लैंड का खेल
2011 में जब भारत पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए इंग्लैंड दौरे पर था, तो पहला मैच रद्द होने के बाद इंग्लैंड ने दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की थी। इसके बाद तीसरे मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 280 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने लगभग मैच जीत लिया था, लेकिन बारिश के बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच टाई दिया गया। इंग्लैंड ने 48.5 ओवर में 270 रन बनाए थे।
2013 ICC चैंपियन ट्रॉफी फाइनल, जब भारत ने जीती हारी हुई बाज़ी
2013 ICC चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मैच बारिश के कारण 20-20 ओवर का खेला गया था। भारत ने इस मैच में पहले खेलते हुए इंग्लैंड के सामने 130 रनों का मामूली सा लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लैंड को इयोन मोर्गेन (33) और रवि बोपारा (30) ने लगभग जीत दिला दी थी, लेकिन ईशांत शर्मा के एक ओवर ने पूरा मैच पलट दिया और भारत को हारी हुई बाज़ी जिता दी। जडेजा, अश्विन और ईशांत ने 2-2 विकेट लिए थे।
जब 381 रन बनाने के बाद भी सिर्फ 15 रन से जीता भारत
भारत ने इस मैच में सिर्फ 25 रनों पर तीन विकेट गवां दिए थे, लेकिन उसके बाद युवराज सिंह (150) और एम एस धोनी (134) ने 256 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर भारत को 381 तक पहुंचा दिया। जवाब में इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय (82), मोईन अली (55) और इयोन मोर्गेन (102) ने बेहतरीन पारियां खेली, लेकिन इंग्लैंड 15 रनों से मैच हार गई। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा (81) रन दिए थे।