विश्व कप 2019: वो पांच खिलाड़ी जिन्होंने उम्मीद के मुताबिक नहीं किया प्रदर्शन
2019 क्रिकेट विश्व कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में अब तक जहां कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों के लिए यह विश्व कप एक भयावह सपना साबित हो रहा है। विश्व कप में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिनके टीमों को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वे टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन में तबदील करने में असफल रहे हैं।
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले राशिद खान के लिए 2019 विश्व कप अब तक कुछ खास नहीं रहा है। वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर स्थित राशिद से अफगानिस्तान को काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह विश्व कप के आठ मैचों में सिर्फ पांच विकेट ही लेने में सफल हुए हैं। टूर्नामेंट में राशिद काफी महंगे भी साबित हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में तो राशिद ने 100 से भी ज़्यादा रन लुटा दिए थे।
साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा
2019 क्रिकेट विश्व कप के आगाज़ से पहले साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा को क्रिकेट पंडित टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का प्रबल दावेदार बता रहे थे। IPL 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए रबाडा ने सिर्फ 12 मैचों में 25 विकेट लिए थे। लेकिन क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में रबाडा आठ मैचों में सिर्फ आठ विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। इस विश्व कप में उनकी गेंदबाज़ी अब तक काफी साधारण रही है।
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ टॉम लाथम
टॉम लाथम के लिए 2019 क्रिकेट विश्व कप अब तक एक भयावह सपना साबित हुआ है। बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन करने वाले लाथम को न्यूजीलैंड ने पिछले साल मिडिल में खेलने की ज़िम्मेदारी दी, लेकिन भारत के खिलाफ एक मैच विनिंग पारी के बाद उनका बल्ला खामोश रहा है। इस विश्व कप में लाथम ने छह पारियों में 8.20 की औसत से सिर्फ 41 रन बनाए हैं। इस बीच लाथम का स्ट्राइक रेट 50 से भी कम का रहा है।
चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव
पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव ने 2019 विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। हालांकि, विश्व कप से पहले IPL 2019 में भी कुलदीप का प्रदर्शन निराशजनक रहा था, लेकिन कप्तान कोहली और टीम प्रबंधन ने उन पर भरोसा दिखाते हुए शुरुआती छह मैचों में अंतिम ग्यारह में जगह दी। कुलदीप विश्व कप में अब तक छह मैचों में सिर्फ पांच विकेट लेने में कामयाब हुए हैं।
'यूनीवर्स बॉस' क्रिस गेल
क्रिस गेल ने 2019 विश्व कप के आगाज़ से पहले गेंदबाज़ों की धज्जियां उधेड़ने की बात कही थी। लेकिन टूर्नामेंट में उनके बल्ले ने फैंस को काफी निराश किया है। विश्व कप से पहले गेल ने IPL 2019 में 13 मैचों में 490 रन बनाए थे। गेल की फॉर्म को देख कर ऐसा लगा था कि वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बना सकते हैं। इस विश्व कप में गेल ने 33.57 की औसत से सिर्फ 235 रन बनाए हैं।