भारत बनाम बांग्लादेश: आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, आंकड़े और मौसम का हाल
एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में 15 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से होगा। यह मुकाबला भी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ जहां भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है तो दूसरी तरफ बांग्लादेश का प्रदर्शन इस एशिया कप में कुछ खास नहीं रहा है और वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पहले जान लेते हैं कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम
बारिश के कारण एशिया कप क्रिकेट के कई मुकाबले प्रभावित हुए हैं। भारत-पाकिस्तान मुकाबला तो अगले दिन तक चला था। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भी बारिश खेल बिगाड़ सकती है। पूरे दिन बारिश की 88 प्रतिशत संभावना है। पूरे मैच के दौरान घने बादल भी छाए रहेंगे। रात में बारिश की संभावना 41 प्रतिशत है और आंधी तूफान की संभावना 25 प्रतिशत है। बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है।
कैसा है पिच का मिजाज?
प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। भारत और श्रीलंका के बीच हुआ मुकाबला इस बात का गवाह रहा है। पॉवरप्ले के दौरान बल्लेबाज तेजी से रन बना सकते हैं। तेज गेंदबाजों को यहां थोड़ा संघर्ष करना पड़ता है। यहां ज्यादा उछाल नहीं मिलती है, लेकिन रात में गेंद स्विंग होती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर सिर्फ 225 रन रहा है।
प्रेमदासा स्टेडियम के वनडे आंकड़े
प्रेमदासा स्टेडियम में अब तक 142 वनडे मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 79 मुकाबले जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 55 मैच में जीत मिली है। इनके अलावा 8 मैच बेनतीजा रहे हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम ने (375) बनाया है। इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर नीदरलैंड क्रिकेट टीम का है। डच टीम 2002 में श्रीलंका के खिलाफ महज 86 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर
आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय टीम ने 48 मुकाबले खेले हैं। 25 में उन्हें जीत मिली है और 19 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश टीम का इस मैदान पर प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उन्होंने यहां 12 वनडे मुकाबले खेले हैं और उन्हें 1 भी मैच में जीत नहीं मिल पाई है। यहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 238 रन रहा है। इस मैदान पर भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 375 रन है।
भारत-बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
विराट कोहली ने इस मैदान पर 10 मुकाबले खेले हैं और 107.33 की औसत से 644 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए हैं। बांग्लादेश के सक्रिय खिलाड़ियों में मुशफिकुर रहीम के यहां सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने 6 मुकाबलों में 40.80 की औसत से 204 रन बनाए हैं। कुलदीप यादव ने इस मैदान पर 6 मैच में 14 विकेट झटके हैं। बांग्लादेश के सक्रिय गेंदबाजों में तस्कीन अहमद ने यहां 1 मैच में 3 विकेट लिए हैं।