बांग्लादेश बनाम भारत: क्या श्रेयस अय्यर की होगी प्लेइंग इलेवन में वापसी? जमकर कर रहे अभ्यास
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है। इससे पहले टीम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 15 सितंबर को मुकाबला खेलना है। इस मैच में चोट के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं और गुरुवार को उन्होंने जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया है। इस एशिया कप उन्होंने सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में बल्लेबाजी की थी।
गेंदबाजी कोच ने कहा टीम में होगा बदलाव
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत की है। उन्होंने इस दौरान कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा इसपर चर्चा करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल या ईशान किशन में से किसी एक को मैच में आराम दिया जाएगा।
एशिया कप में सिर्फ 1 मैच में बल्लेबाजी कर पाए हैं श्रेयस
एशिया कप के दौरान श्रेयस ने टीम में वापसी की थी। वह टूर्नामेंट से पहले भी चोटिल थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में वह 9 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। नेपाल के खिलाफ मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। इसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सुपर-4 के मुकाबलों में पीठ की चोट के कारण वह नहीं खेल पाए। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी।
क्यों टीम के लिए जरूरी हैं श्रेयस?
श्रेयस चोटिल होने से पहले भारतीय टीम के महत्वपूर्ण अंग थे। उन्होंने साल 2022 में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। नंबर-4 पर इस खिलाड़ी के आंकड़े कमाल के हैं। 2022 में उन्होंने 17 मुकाबलों में 55.69 की उम्दा औसत के साथ 724 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 91.52 की रही थी। 113 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे।
असहनीय दर्द में थे अय्यर
अय्यर ने एशिया कप से पहले अपने चोट के बारे में कहा था, "मुझे मूल रूप से स्लिप डिस्क था, जो मेरी तंत्रिका को दबा रहा था। इससे दर्द सीधे मेरे अंगूठे तक जा रहा था। उस समय यह भयानक था और मैं असहनीय दर्द में था। मैं अपने आप को अभिव्यक्त करने में सक्षम नहीं था कि मैं किस दौर से गुजर रहा था। मुझे यह चोट बहुत पहले से लगी हुई थी और मैं इंजेक्शन ले रहा था।"
न्यूजबाइट्स प्लस
श्रेयस ने भारत के लिए 44 वनडे मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 45.69 की शानदार औसत से 1,645 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन रहा है। उन्होंने 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।