Page Loader
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: नजमुल शांतो और मेहदी हसन के बीच हुई 194 रन की रिकॉर्ड साझेदारी
नजमुल हुसैन शान्तो और मेहदी हसन मिराज के बीच रिकॉर्ड साझेदारी (तस्वीर: X/@BCBtigers)

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: नजमुल शांतो और मेहदी हसन के बीच हुई 194 रन की रिकॉर्ड साझेदारी

Sep 03, 2023
09:10 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 के चौथे मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सामना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से हुआ। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए। नजमुल हुसैन शांतो और मेहदी हसन मिराज ने शतक लगाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 194 रनों की साझेदारी हुई। यह बांग्लादेश की ओर से एशिया कप में किसी भी विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी है।

आंकड़े

एशिया कप में बांग्लादेश की अन्य साझेदारियां

बांग्लादेश की ओर से एशिया कप में किसी भी विकेट के लिए हुई सबसे ज्यादा रनों की अन्य साझेदारियाों की बात करें तो, सूची में दूसरे नंबर पर इमरुल कायेस और जुनैद सिद्दीकी हैं। कायेस और सिद्दीकी के बीच साल 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 160 रनों की साझेदारी हुई थी। इसके अलावा एशिया कप 2014 में इमराउल कायेस और एनामुल हक के बीच पाकिस्तान के खिलाफ 150 रनों की साझेदारी हुई थी।

मुकाबला

शाकिब ने बनाए 31 रन

मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश को 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा। मोहम्मद नईम ने 28 रन बनाए। अगले ही ओवर तौहीद हृदोय खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। इसके बाद शांतो और मिराज ने 194 रन जोड़े। 45वें ओवर में शांतो (104) रन आउट हुए। इसके बाद 47वें ओवर में मुश्फिकुर रहीम (25) और 49वें ओवर में शमीम हुसैन (11) रन आउट हुए। शाकिब अल हसन 31 और अफीफ हुसैन 4 रन बनाकर नाबाद रहे।