Page Loader
पाकिस्तान बनाम भारत: हारिस रऊफ आज नहीं करेंगे गेंदबाजी, साइड स्ट्रेन की संभावना
हारिस रऊफ ने लिए हैं 9 विकेट (तस्वीर: X/@TheRealPCB)

पाकिस्तान बनाम भारत: हारिस रऊफ आज नहीं करेंगे गेंदबाजी, साइड स्ट्रेन की संभावना

Sep 11, 2023
04:50 pm

क्या है खबर?

एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आज (11 सितंबर) रिजर्व डे पर खेला जा रहा। बारिश के चलते मुकाबला शुरू होने में देरी हुई। इससे पहले रविवार को कोलंबो में भारी बारिश के चलते मुकाबला पूरा नहीं खेला जा सका था। भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में 147 रन बनाए थे। रिजर्व डे पर मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर सामने आई। उनके तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अब गेंदबाजी नहीं करेंगे।

बुरी खबर

रऊफ ने की थी 5 ओवर गेंदबाजी

रऊफ ने रविवार को 5 ओवर गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 5.40 की इकॉनमी से 27 रन खर्च किए थे। रऊफ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 4 मुकाबलों में 9 सफलता प्राप्त की हैं। उनके अलावा बांग्लादेश के तस्कीन अहमद ने भी 4 मुकाबलों में 9 विकेट लिए हैं। रऊफ ने नेपाल के खिलाफ 2, भारतीय टीम के खिलाफ 3 और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 सफलताएं प्राप्त की थीं।

चोट

रऊफ की कराई गई थी MRI

रविवार को भारत के खिलाफ मुकाबले में रऊफ को शरीरे के पिछले हिस्से में असुविधा हुई थी। ऐसे में एहतियात के तौर पर उनसे गेंदबाजी नहीं कराने का फैसला लिया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार, रऊफ को MRI के लिए ले जाया गया था, जिसमें कोई गंभीर समस्या नहीं थी, लेकिन एहतियात के तौर पर वह गेंदबाजी नहीं करेंगे। रऊफ पूरे टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आए। उनका बाहर बैठना पाकिस्तान की मुश्किले बढ़ा सकता है।