LOADING...
एशिया कप 2023: भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 15 सितंबर को खेला जाएगा (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

एशिया कप 2023: भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Sep 14, 2023
12:26 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना चुकी भारतीय क्रिकेट टीम 15 सितंबर (शुक्रवार) को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी। बांग्लादेश पहले ही फाइनल के दौर से बाहर हो चुकी है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए विश्व कप को देखते हुए तैयारी करने का अच्छा मौका होगा। भारतीय टीम अपने जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी। ऐसे में आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।

टीम

इस टीम के साथ उतर सकती है भारत 

भारतीय टीम एशिया कप में अपने पिछले दोनों मुकाबले जीत चुकी है। पहले उन्होंने पाकिस्तान को हराया और उसके बाद श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बनाई। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल की जगह शार्दुल ठाकुर टीम का हिस्सा बन सकते हैं। शार्दुल मैच से पहले प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

संयोजन

इस संयोजन के साथ उतर सकती है बांग्लादेश की टीम 

बांग्लादेश सुपर-4 में अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है। पहले उनको पाकिस्तान ने हराया और उसके बाद श्रीलंका की टीम ने उनको मात दी। ऐसे में बांग्लादेश भारत के खिलाफ आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगी। मुश्फिकुर रहीम अपने बच्चे के जन्म के कारण यह मुकाबला नहीं खेलेंगे। संभावित एकादश: मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद और नसुम अहमद।

आंकड़े

भारत बनाम बांग्लादेश मैचों के आंकड़े 

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 1988 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 39 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। 31 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं और बांग्लादेश को सिर्फ 7 मैच में जीत मिली है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 10 दिसंबर, 2022 को खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम को 227 रन से जीत मिली थी।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों से है बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद 

तौहीद ने पिछले 10 मुकाबले में 33.44 की औसत से 301 रन बनाए हैं। शुभमन ने पिछले 10 मुकाबलों में 337 रन जड़े हैं। रोहित ने एशिया कप 2023 में लगातार 3 मुकाबलों में अर्धशतक लगाए हैं। तस्कीन ने पिछले 6 मुकाबलों में 4.65 की इकॉनमी से 12 विकेट अपने नाम किए हैं। कुलदीप ने पिछले 10 वनडे मुकाबलों में 20 विकेट झटके हैं। इन सभी पर नजरें रहेंगी।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: ईशान किशन और लिटन दास। बल्लेबाज: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली और तौहीद हृदोय। ऑलराउंडर्स: शाकिब अल हसन (उपकप्तान) और हार्दिक पांड्यागेंदबाज: कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और तस्कीन अहमद। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 15 सितंबर (शुक्रवार) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

बांग्लादेश की टीम आज तक एक बार भी एशिया कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार इस खिताब को जीता है। दूसरे स्थान पर श्रीलंका है, उन्होंने 6 बार एशिया कप जीता है।