एशिया कप 2023: नजमुल हुसैन शांतो ने जमाया वनडे करियर का दूसरा शतक, जानिए उनके आंकड़े
एशिया कप 2023 के चौथे मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो (104) ने शानदार शतक जमा दिया। शांतो ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अद्भुत बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन करते हुए लाजवाब पारी खेली। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का दूसरा शतक रहा और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 101 गेंदों का सामना किया। आइए शांतो की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही शांतो की पारी और साझेदारी
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक शांतो ने शुरुआती विकेट पतन के बीच शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत करने का काम किया। उन्होंने पारी में 99.05 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंदों में 104 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जमाए। शांतो ने तीसरे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज (112*) के साथ मिलकर 190 गेंदों में 194* रन की ठोस साझेदारी निभाई।
इस साल सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं शांतो
शांतो इस साल शानदार लय के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस साल वह सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं। इस साल अब तक 14 मैचों में उन्होंने 47.84 की औसत और 86.50 की स्ट्राइक रेट से 622 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में इस साल उन्होंने 2 शतकों के अलावा 4 अर्धशतक भी जमाए हैं। पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 89 रन की पारी खेली थी।
शांतो के वनडे करियर पर एक नजर
बाएं हाथ के बल्लेबाज शांतो ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 29 मैच खेले हैं। 28 पारियों में वह अब तक 29.71 की औसत और 78.20 की स्ट्राइक रेट से 832 रन बना चुके हैं। वह 2 शतकों के अलावा अब तक 4 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 117 रन का है। इस प्रारूप का पहला शतक उन्होंने मई, 2023 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जमाया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
शांतो एशिया कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह 2 मैचों में 96.50 की औसत से 193 रन बना चुके हैं। सूची में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं जिन्होंने 2 मैचों में 151 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दिया 335 रन का लक्ष्य
बांग्लादेश टीम ने इस मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत के लिए 335 रन का लक्ष्य दिया है। बांग्लादेश टीम ने मुकाबले में 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए। शांतो के अलावा टीम की ओर से मेहदी हसन मिराज ने शानदार शतक जमाया। उन्होंने 119 गेंदों में 112 रन बनाए। अफगानिस्तान टीम की ओर सभी गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए। मुजीब उर रहमान और गुलबदीन नैब ने 1-1 विकेट लिए।