Page Loader
एशिया कप 2023: बारिश के चलते फिर रुका मुकाबला, भारत के खिलाफ पाकिस्तान का स्कोर 44/2
बारिश के चलते रुका मुकाबला (तस्वीर: X/@TheRealPCB)

एशिया कप 2023: बारिश के चलते फिर रुका मुकाबला, भारत के खिलाफ पाकिस्तान का स्कोर 44/2

Sep 11, 2023
08:29 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण के तीसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 356 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जहां अर्धशतक जड़े, वहीं विराट कोहली और केएल राहुल ने नाबाद शतक लगाए। 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाए ही थे कि बारिश के चलते मुकाबला रोकना पड़ गया।

जानकारी

20 ओवर बल्लेबाजी करना जरूरी

डकवर्थ लुईस सिस्टम (DLS) से मैच का नतीजा निकालने के लिए पाकिस्तान को 20 ओवर बल्लेबाजी करना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैच बेनतीजा रहेगा और दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा। पाकिस्तान ने अभी 11 ओवर खेल लिए हैं।

प्रदर्शन

हार्दिक ने बाबर को किया बोल्ड

पाकिस्तान को अभी जीत के लिए 313 रन चाहिए हैं। फखर जमान 14 और मोहम्मद रिजवान 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को 5वें ही ओवर में पहला झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने इमाम उल हक (9) को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। 11वें ओवर की चौथी गेंद पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान की कप्तान बाबर आजम को बोल्ड कर दिया। बाबर ने 24 गेंदों पर 10 रन बनाए।

ट्विटर पोस्ट

कोलंबो में रुक-रुककर हो रही बारिश