विराट कोहली इस साल लगा चुके हैं 5 शतक, पाकिस्तान के खिलाफ बना चुके कई रिकॉर्ड्स
एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण के तीसरे मुकाबले में विराट कोहली ने शतक जड़ा। उन्होंने 94 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए। यह इस साल उनका 5वां शतक है। इससे पहले उन्होंने 10 जनवरी, 2023 और 15 जनवरी, 2023 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 113 और नाबाद 166 रन बनाए थे। साथ ही उन्होंने 12 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 186 और 21 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 रन बनाए थे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए हैं 77 शतक
कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब 77 शतक हो गए हैं। वह सचिन तेंदुलकर (100) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर हैं। कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 14,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने वनडे में 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 40 शतक लगाए हैं। विराट ने एशिया कप के 14 मैच की 12 पारियों में 67.18 की औसत और 100.95 की स्ट्राइक रेट से 739 रन बनाए हैं।
विराट कोहली ने एशिया कप में लगाए 4 शतक
विराट एशिया कप के वनडे प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 14 मुकाबलों में 4 शतक लगाए हैं। उन्होंने कुमार संगाकारा की बराबरी कर ली है। संगाकारा ने 24 मुकाबलों में 4 शतक जड़े थे। एशिया कप के वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम है। जयसूर्या ने 25 मैच की 24 पारियों में 6 शतक लगाए थे। तीसरे नंबर पर शोएब मलिक हैं, जिन्होंने 3 शतक जड़े थे।