विराट कोहली सर्वाधिक बार साल में 1,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने, जानिए आंकड़े
एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मुकबला रिजर्व डे पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन बनाते ही विराट कोहली के इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,000 रन पूरे हो गए। विराट सर्वाधिक बार साल में 1,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 बार ऐसा किया है। इस सूची में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर (16) हैं।
विराट ने इस साल नहीं खेला एक भी टी-20 मैच
विराट ने इस साल टेस्ट में 557 और वनडे में इस मुकाबले को छोड़ दें तो 431 रन बनाए थे। कोहली ने इस साल एक भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेला है। कोहली अधिकांश वर्षों में 1,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस सूची में भी शीर्ष पर सचिन हैं। साथ ही दूसरे नंबर पर कुमार संगाकारा (15), तीसरे पर जैक कैलिस (14) और महेला जयवर्धने (14) और चौथे पर रिकी पोंटिंग (13) हैं।
आर प्रेमदासा स्टेडियम में कोहली का प्रदर्शन
आर प्रेमदासा स्टेडियम पर कोहली ने पहला मुकाबला साल 2008 में खेला था। उन्होंने कोलंबो के मैदान पर अब तक 9 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान कोहली ने 128.20 की औसत से 641 रन बनाए हैं। उन्होंने इस मैदान पर 4 शतक के अलावा 1 अर्धशतक भी लगाया है। कोहली ने 31 जून, 2012 को इस स्टेडियम में 128* रन बनाए थे। उन्होंने 31 अगस्त, 2017 को प्रेमदासा स्टेडियम में 131 और 3 सितंबर, 2017 को 110* रन बनाए थे।