
विराट कोहली ने की रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी, पाकिस्तान के खिलाफ लगाया शतक
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक लगाया।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल द्वारा मिली शुरुआत को विराट ने केएल राहुल के साथ मिलकर आगे बढ़ाया। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई।
इसके साथ कोहली ने रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। कोहली और पोंटिंग ने वनडे में 112 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया है।
आंकड़े
शीर्ष पर हैं सचिन तेंदुलकर
वनडे में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 145 बार यह कारनामा किया था। सचिन ने वनडे में 96 अर्धशतक और 49 शतक लगाए थे।
इस सूची में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगाकार हैं, जिन्होंने वनडे में 118 बार 50+ स्कोर बनाया था।
उन्होंने वनडे में 93 अर्धशतक और 25 शतक लगाए थे। पोंटिग ने अपने वनडे करियर में 82 अर्धशतक और 30 शतक लगाए थे।
प्रदर्शन
विराट के वनडे में 13,000 रन पूरे
वनडे में सर्वाधिक बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (103), 5वें पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (96) और महेला जयवर्धने (96), छठे पर राहुल द्रविड़ (95), 7वें पर सौरव गांगुली (94), 8वें पर इजमाम उल हक (93), 9वें पर महेंद्र सिंह धोनी (83) और 10वें पर ब्रायन लारा (82) हैं।
इसके अलावा विराट के वनडे क्रिकेट में 13,000 रन (267 पारी) भी पूरे हो गए हैं।