
एशिया कप 2023: बांग्लादेश ने विदेशी धरती पर बनाया वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के चौथे मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सामना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से हो रहा है।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए।
विदेशी धरती पर बांग्लादेश का यह सबसे बड़ा वनडे स्कोर है। बांग्लादेश की ओर से इस पारी में मेहदी हसन मिराज (112) और नजमुल हुसैन शान्तो (104) ने शानदार शतकीय पारियां खेली।
प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे 333 रन
विदेशी धरती पर वनडे में बांग्लादेश के अन्य सबसे बड़े स्कोर की सूची में दूसरे नंबर पर 333/8 है। बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में नॉटिंघम यह स्कोर बनाया था।
इस साल ओवल में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए थे।
साल 2017 में दांबुला वनडे में बांग्लादेश ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट खोकर 324 रन का स्कोर बनाया था।
प्रदर्शन
पहले मैच में बांग्लादेश को मिली थी हार
बांग्लादेश के वनडे में सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो टीम ने इस साल आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 विकेट गंवाकर 349 और 8 विकेट खोकर 338 रन बनाए थे।
इस सूची में तीसरे नंबर पर अब आज (एशिया कप 2023 का चौथा मैच) अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया गया स्कोर (334-5) आ गया है।
एशिया कप 2023 के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया था। ऐसे में टीम के लिए यह मैच अहम है।