विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछली 11 पारियों में लगाए 2 शतक और 5 अर्धशतक
एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने सुपर-4 चरण के तीसरे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए। इस दौरान विराट ने 94 गेंदों का सामना किया। उनके अलावा केएल राहुल ने शतक और रोहित शर्मा-शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछली 11 वनडे पारियों में शानदार बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं।
पिछली 11 पारियों में विराट का प्रदर्शन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछली 11 वनडे पारियों में विराट ने 107 (126), 81* (68), 5 (9), 49 (51 ), 57 (49), 35 (34), 77 (75), 4 (7), 60 (44), 82* (53), 122* (94) रन बनाए हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 15 वनडे मुकाबले खेल हैं। इस दौरान उन्होंने 55.16 की औसत से 662 रन जड़े हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में कुल 3 शतक जड़े हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन है।
267 पारियों में बनाए 13,000 रन
पाकिस्तान के खिलाफ 98 रन बनाते ही विराट के वनडे में 13,000 रन पूरे हो गए। उन्होंने वनडे की 267 पारियों में 13,000 रन बनाए हैं। वह सबसे कम पारियों में यह आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 321, रिकी पोंटिंग ने 341, कुमार संगाकारा ने 363 और सनथ जयसूर्या ने 416 पारियों में 13,000 रन बनाए थे। कोहली ने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दांबुला में वनडे डेब्यू किया था।