एशिया कप 2023: विराट कोहली ने कोलंबो में जड़ा लगातार चौथा शतक, जानिए उनके आंकड़े
एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक जमाया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में विराट 94 गेंदों पर 122 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 129.79 की रही। कोहली का कोलंबो में यह लगातार चौथा शतक है।
प्रेमदासा स्टेडियम में कोहली का प्रदर्शन
प्रेमदासा स्टेडियम पर कोहली ने पहला मुकाबला 2008 में खेला था। उन्होंने कोलंबो के मैदान पर अब तक 9 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान कोहली ने 128.20 की औसत से 641 रन बनाए हैं। उन्होंने इस मैदान पर 4 शतक के अलावा 1 अर्धशतक भी लगाया है। कोहली ने 31 जून, 2012 को इस स्टेडियम में नाबाद 128 रन बनाए थे। उन्होंने 31 अगस्त, 2017 को प्रेमदासा स्टेडियम में 131 और 3 सितंबर, 2017 को 110* रन बनाए थे।
आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय टीम का प्रदर्शन
प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय टीम ने 46 मुकाबले खेले हैं। 23 में उन्हें जीत मिली है और 19 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 375 रन रहा है। यहां भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर 103 रन है। भारतीय टीम इस मैदान पर आखिरी मुकाबला 20 जुलाई, 2021 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। इस मैच में टीम को 3 विकेट से जीत मिली थी।