एशिया कप 2023: केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया शानदार शतक, ये बने रिकॉर्ड्स
एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी (111*) खेली। यह उनका पाकिस्तान के खिलाफ पहला शतक है। इस बीच उन्होंने विराट कोहली (122*) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 200 रन से ऊपर की साझेदारी की और भारत ने 356/2 का स्कोर बनाया। इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर के 2,000 रन भी पूरे किए। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही राहुल की शतकीय पारी
राहुल ने कोहली के साथ मिलकर पहले पारी को संभाला और फिर धीरे-धीरे उन्होंने रन गति को बढ़ाना शुरू किया। राहुल ने 100 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 106 गेंदों में 111 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उन्होंने कोहली के साथ मिलकर 233 रन की अटूट साझेदारी भी की। यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ उनका पहला शतक है। इसके साथ-साथ यह उनके वनडे करियर का कुल छठा शतक है।
राहुल ने कोहली के साथ मिलकर की रिकॉर्ड साझेदारी
राहुल और कोहली के बीच आज हुई साझेदारी (233* रन) एशिया कप के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। यह वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से होने वाली सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
राहुल ने 53 पारियों में पूरे किए अपने 2,000 रन
राहुल ने 56 वनडे की 53 पारियों में 45 से अधिक की औसत के साथ 2,000 रन पूरे किए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 85 से ऊपर का रहा है। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली की बराबरी की है, जिन्होंने भी अपने वनडे करियर में ये आंकड़ा छूने के लिए 53 पारियों का सहारा लिया था। राहुल वनडे में 2,000 रन पूरे करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज भारतीय बने हैं।
चोट के बाद राहुल की दमदार वापसी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दौरान केएल चोटिल हो गए थे। चोट के चलते वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भी नहीं खेल सके थे। उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल तो किया गया था, लेकिन मामूली चोट के चलते वह पहले 2 मुकाबलों के लिए उपलब्धि नहीं थे। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच में श्रेयस अय्यर की जगह राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली, जिसमें उन्होंने अपनी उपयोगिता सिद्ध की।
राहुल के वनडे करियर पर एक नजर
राहुल ने 2016 में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 53 पारियों में 47.40 की औसत और 87.13 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,086 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 112 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं। पाकिस्तान के विरुद्ध उन्होंने अब तक 2 वनडे मैचों में 88.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 157 रन बनाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
राहुल से तेज वनडे क्रिकेट में 2,000 रन पूरे करने वाले भारतीय शिखर धवन (48 पारी), नवजोत सिंह सिद्धू (52 पारी) और सौरव गांगुली (52 पारी) हैं।