WTC फाइनल (2021-23) से जुड़ी सभी अहम जानकारी
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के फाइनल के शुरू होने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है। इस बार भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे।
ऑस्ट्रेलिया पहली बार WTC के फाइनल में पहुंचने में सफल हुआ है, जबकि भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार फाइनल का टिकट हासिल किया है।
इस बीच WTC 2021-23 से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
मेजबानी
मेजबानी के लिए तैयार है 'द ओवल' का मैदान
लंदन में 'द ओवल', जिसे 'केनिंगटन ओवल' के नाम से भी जाना जाता है, WTC फाइनल की मेजबानी के लिए तैयार है।
यह मैदान अब तक 100 से ज्यादा टेस्ट मैचों की मेजबानी कर चुका है।
बता दें, पहले संस्करण का फाइनल मैच साउथहैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला गया था।
उस मैच के दौरान बारिश का खलल देखने को मिला था।
इस बार WTC फाइनल के लिए 12 जून को रिजर्व डे रखा गया है।
पिच रिपोर्ट
कैसा है ओवल की पिच का मिजाज?
ओवल की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है और टॉस जीतने वाले कप्तान अक्सर यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं।
हालांकि, अगर बादल छाए हुए हैं, तो तेज गेंदबाज नई ड्यूक गेंद से सफल हो सकते हैं।
इस स्टेडियम पर तीसरे दिन के खेल से स्पिनरों को भी कुछ खास मदद मिल सकती है।
पिच की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें पिच पर अधिक घास दिख रही है। इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
प्रदर्शन
ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इस स्टेडियम पर 38 टेस्ट खेले, जिसमें से 7 में उन्हें जीत और 17 में हार मिली है।
इनके अलावा 14 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं इस स्थल पर किसी अन्य मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया से अधिक मैच नहीं जीते हैं।
भारत ने यहां खेले 14 में से केवल 2 टेस्ट ही जीते हैं। इसी तरह 7 मैच ड्रॉ खेले हैं और 5 में हार मिली है।
टीमें
ऐसी है भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, मैट रेनशॉ।
स्टैंडबाय: मिशेल मार्श, मैट रेनशॉ।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव।
स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।
इनामी राशी
फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेंगे लगभग 13.2 करोड़ रुपये
WTC फाइनल जीतने वाली टीम को लगभग 13.2 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि उपविजेता टीम के खाते में लगभग 6.6 करोड़ रुपये आएंगे।
पिछले चक्र की तुलना में इस बार भी टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बता दें कि WTC 2019-21 के फाइनल के लिए भी विजेता टीमों के लिए कुल इतनी ही इनामी राशि तय की गई थी।
WTC के पहले संस्करण को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया था।
गदा
विजेता टीम को मिलेगी ICC की गदा
WTC फाइनल जीतने वाली टीम को इनामी राशि के साथ-साथ गदा भी मिलेगी।
ICC की गदा को मूल रूप से 2000 में विश्व प्रसिद्ध ट्रॉफी डिजाइनर ट्रेवर ब्राउन द्वारा डिजाइन किया गया था। ट्रॉफी का ऊपरी भाग गेंद के आकार का बनाया गया है, जो सोने और चांदी से बना है, जबकि उसको पकड़ने का हैंडल क्रिकेट के स्टम्प के आकार का है।
यह पहले टेस्ट में शीर्ष रैंकिंग पर रहने वाली टीम को दी जाती थी।
सफर
कैसा रहा WTC 2021-23 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सफर?
गत उपविजेता भारत लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंचने में सफल हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम ने WTC के दूसरे चक्र में 10 मैच जीते और 5 मैच हारे हैं। इसके अलावा 3 मैच ड्रा रहे हैं।
भारत ने दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था।
शीर्ष पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 11 मैच जीते हैं और 3 में हार झेली है।
जानकारी
ड्रा की स्थिति में दोनों टीमें होंगी संयुक्त विजेता
अगर WTC फाइनल ड्रा पर समाप्त होता है, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया इस संस्करण के संयुक्त विजेता बनेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पहले ही इस नियम के बारे में जानकारी दे चुकी है।