Page Loader
WTC फाइनल: विराट कोहली और स्टीव स्मिथ तोड़ सकते हैं पोंटिग-गावस्कर का यह रिकॉर्ड
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

WTC फाइनल: विराट कोहली और स्टीव स्मिथ तोड़ सकते हैं पोंटिग-गावस्कर का यह रिकॉर्ड

Jun 02, 2023
07:44 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के 'द ओवल' मैदान पर खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग और भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल इन चारों ही खिलाड़ियों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में 8-8 शतक लगाए हैं।

आंकड़े

सचिन ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक

WTC फाइनल में कोहली और स्मिथ अगर शतक लगाते हैं तो वह पोंटिंग और गावस्कर को पीछे छोड़ देंगे। दोनों देशों के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (39 मैच, 11 शतक) के नाम है। स्मिथ ने भारत के खिलाफ 18 टेस्ट मैचों में 65.06 की औसत और 52.79 की स्ट्राइक रेट से 1,887 रन बनाए हैं। वहीं कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मुकाबलों में 48.26 की औसत से 1,979 रन बनाए हैं।