Page Loader
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: जैक क्रॉली ने लगाया टेस्ट करियर का 8वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
जैक क्रॉली ने 39 गेंदों में अर्धशतक लगाया (तस्वीर: ट्विटर/@englandcricket)

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: जैक क्रॉली ने लगाया टेस्ट करियर का 8वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Jun 01, 2023
11:02 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच में आयरलैंड की पहली पारी सिर्फ 172 रन पर सिमट गई। जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करते उतरी इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 39 गेंदों में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 45 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके भी लगाए। यह उनके टेस्ट करियर का 8वां अर्धशतक रहा।

आंकड़े

टेस्ट में 3 शतक  लगा चुके हैं क्रॉली

इससे पहले क्रॉली ने 33 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 61 पारियों में उन्होंने 27.60 की औसत और 58.04 की स्ट्राइक रेट से 1,656 रन बनाए हैं। वह टेस्ट में 3 शतक लगा चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 267 रन है। उन्होंने नवंबर 2019 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। क्रॉली ने 3 एकदिवसीय मुकाबले भी खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 48.50 की औसत और 114.11 की स्ट्राइक रेट से 97 रन बनाए हैं।