इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट करियर में 20वीं बार झटके 5 विकेट, जानिए आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए। ब्रॉड ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर दमदार प्रदर्शन करते हुए विरोधियों को विकेट पर पैर जमाने का एक मौका नहीं दिया। ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर में 20वीं बार 5 विकेट हॉल लिया है। आइए ब्रॉड के प्रदर्शन और टेस्ट करियर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा ब्रॉड का प्रदर्शन
आयरलैंड क्रिकेट टीम पारी के दौरान ब्रॉड ने न केवल लगातार विकेट निकाले, बल्कि विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए भी तरसा दिया। उन्होंने मैच में 3.00 की बेहद किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। आयरलैंड के शीर्ष क्रम के चारों बल्लेबाजों के विकेट ब्रॉड ने ही लिए। इसमें कप्तान एंड्रयू बालबर्नी का विकेट भी शामिल रहा। इस मैच में ब्रॉड के साथी गेंदबाज जैक लीच ने भी 3 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया।
ऐसा रहा है ब्रॉड का टेस्ट करियर
36 साल की उम्र में भी ब्रॉड अभी तक अपनी बेहतरीन फिटनेस के बल पर इंग्लैंड के उपयोगी गेंदबाज बने हुए हैं। 2007 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले ब्रॉड ने अब तक 27.59 की औसत से 581 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी रेट 2.96 की रही है। ब्रॉड अपने टेस्ट करियर में अब तक 20 बार 5 विकेट लेने के अलावा मैच में 3 बार 10 विकेट भी ले चुके हैं।
ब्रॉड ने बनाया ये रिकॉर्ड
ब्रॉड ने इस मुकाबले में आयरिश टीम को एक के बाद एक झटके देते हुए एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की। इस मैच में उन्होंने पहले 7 ओवर में ही 3 विकेट चटका लिए थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रॉड पिछले 25 सालों में टेस्ट मैच के पहले 7 ओवरों में दो बार 3 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज बन गए हैं। इससे पूर्व उन्होंने साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ भी ये कारनामा किया था।
पहली पारी में साधारण स्कोर पर सिमटी आयरलैंड
लचर बल्लेबाजी और इंग्लिश गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण आयरलैंड टीम पहली पारी में साधारण स्कोर (172) पर ही सिमट गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज 36 रन से अधिक स्कोर नहीं कर पाया। सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज जेम्स मैकुलम ने बनाए। टीम की ओर से पारी की सबसे बड़ी साझेदारी चौथे विकेट के लिए पॉल स्टर्लिंग और मैकुलम के बीच हुई। उन्होंने 90 गेंदों में 45 रन जोड़े।