
WTC फाइनल: भारत और ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र का फाइनल मैच आगामी 7 जून से भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा।
पिछले सीजन में उपविजेता रही भारतीय टीम इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया भी अपने पहले खिताब के लिए बेकरार होगी।
इस फाइनल मैच में दोनों टीमों के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बीच रोचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।
आइए उन खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।
#1
विराट कोहली बनाम पैट कमिंस
भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि विराट कोहली फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करें।
कोहली को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद हैं। उन्होंने कंगारू टीम के विरुद्ध 48.26 की औसत से 1,979 रन बनाए हैं।
हालांकि, उनके सामने विपक्षी कप्तान पैट कमिंस मुशिकलें खड़ी कर सकते हैं। टेस्ट में कोहली और कमिंस का आमना-सामना 10 पारियों में हुआ है।
इस बीच कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के खिलाफ 82 रन बनाए हैं और 5 बार उनका शिकार बने हैं।
#2
रोहित शर्मा बनाम नाथन लियोन
रोहित शर्मा के कंधो पर भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट की 20 पारियों में 34.21 की औसत से 650 रन बनाए हैं। वह अपने इन आंकड़ों में सुधार करना चाहेंगे।
हालांकि, भारतीय कप्तान के सामने नाथन लियोन मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
लियोन और रोहित के बीच 17 पारियों में आमना-सामना हुआ है। इस दौरान भारतीय कप्तान ने 207 रन बनाए हैं और 8 बार आउट हुए हैं।
#3
चेतेश्वर पुजारा बनाम कमिंस
भारतीय टीम को WTC फाइनल में सफल होने होने के लिए चेतेश्वर पुजारा से उम्दा बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।
खिताबी मुकाबला इंग्लैंड में होना है और पुजारा को यहां पर काउंटी खेलने का अच्छा खासा अनुभव है।
पुजारा के सामने कमिंस चुनौती खड़ी कर सकते हैं। टेस्ट में पुजारा और कमिंस का आमना-सामना 17 पारियों में हुआ है।
इस बीच पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के खिलाफ 172 रन बनाए हैं और 7 बार उनका शिकार बने हैं।
#4
स्टीव स्मिथ बनाम रविचंद्रन अश्विन
स्टीव स्मिथ की गिनती विश्व के शीर्ष टेस्ट बल्लेबाजों में होती है। वह एक बार टिक जाने के बाद अपना विकेट आसानी से नहीं देते हैं।
अपने टेस्ट करियर में रनों का अंबार लगा चुके स्मिथ को रोकने में रविचंद्रन अश्विन अहम भूमिका निभा सकते हैं।
अब तक ये दो दिग्गज खिलाड़ी आपस में 25 पारियों में भिड़े हैं, जिसमें स्मिथ ने 434 रन बनाए हैं और इस बीच अश्विन ने 8 बार उन्हें आउट किया है।
#5
मार्नस लाबुशेन बनाम मोहम्मद शमी
मार्नस लाबुशेन पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं।
उन्होंने अपने अब तक के टेस्ट करियर में 37 मुकाबलों में 57.52 की शानदार औसत के साथ 3,394 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।
लाबुशेन और मोहम्मद शमी के बीच दिलचस्प टक्कर हो सकती है।
शमी के खिलाफ लाबुशेन ने 7 पारियों में 57 रन बनाए हैं। इस बीच वह 2 बार भारतीय तेज गेंदबाज का शिकार बने हैं।