Page Loader
WTC फाइनल: कोहली बन सकते हैं टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले  5वें भारतीय, जानिए आंकड़े
विराट कोहली ने टेस्ट में 28 शतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

WTC फाइनल: कोहली बन सकते हैं टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले  5वें भारतीय, जानिए आंकड़े

Jun 01, 2023
01:35 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 7 जून से 'द ओवल' मैदान पर खेला जाएगा। इस निर्णायक मैच में विराट कोहली टेस्ट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं। विराट अब तक 108 टेस्ट की 183 पारियों में 48.93 की औसत और 55.32 की स्ट्राइक रेट से 8,416 रन बना चुके हैं। वीरेंद्र सहवाग ने 103 टेस्ट की 178 पारियों में 49.43 की औसत और 82.18 के स्ट्राइक रेट से 8,503 रन बनाए हैं।

आंकड़े

कोहली को बनाने होंगे 88 रन

कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 88 रन बनाते ही सहवाग को पीछे छोड़ देंगे। सचिन तेंदुलकर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 200 मैच की 329 पारियों में 53.78 की औसत और 54.04 की स्ट्राइक रेट से 15,921 रन बनाए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ (284 पारी, 13,265 रन) हैं। वहीं तीसरे पर सुनील गावस्कर (214 पारी, 10,122 रन), चौथे पर वीवीएस लक्ष्मण (225 पारी, 8,781 रन) और 5वें पर सहवाग हैं।