आयरलैंड पर हावी हुई इंग्लैंड क्रिकेट टीम, ऐसा रहा एकमात्र टेस्ट के पहले दिन का खेल
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में मेजबान टीम हावी होती दिखाई दे रही है।
पहले दिन स्टंप के समय इंग्लैंड टीम ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं।
सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 60 रन बनाकर नाबाद हैं और ओली पोप 29* रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
आइए इस टेस्ट के पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
जैक क्रॉली और बेन डकैट की शानदार बल्लेबाजी
क्रॉली और डकेट के कमाल की बल्लेबाज करते हुए इंग्लैंड को मैच में शानदार शुरुआत दिलाई।
दोनों ने पहले दिन पहले विकेट के लिए 99 गेंदों में 109 रन जोड़ते हुए अच्छी साझेदारी निभाई।
क्रॉली ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 8वां अर्धशतक पूरा किया। दूसरी ओर डकेट ने अपने टेस्ट करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया।
इस दौरान आयरलैंड का एक भी गेंदबाज अपना असर नहीं छोड़ पाया। मार्क अडायर ने तो लगभग 10 की इकॉनमी से रन लुटाए।
रिपोर्ट
पहले ही दिन सस्ते में सिमटी आयरलैंड टीम
आयरलैंड क्रिकेट टीम बल्लेबाजों की नाकामी के चलते पहले ही दिन पहली पारी में 56.2 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 172 रन पर ढेर हो गई।
टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज जेम्स मैकुलम ने सबसे अधिक 36 रनों का योगदान दिया। चार बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए।
टीम की ओर से पारी की सबसे बड़ी साझेदारी चौथे विकेट के लिए पॉल स्टर्लिंग और मैकुलम के बीच हुई। उन्होंने 90 गेंदों में 45 रन जोड़े।
रिपोर्ट
इंग्लिश गेंदबाजों ने बनाया दबाव
इंग्लिश गेंदबाजों ने आयरिश बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाते हुए उन्हें खुलकर खेलने का एक भी मौका नहीं दिया।
पहली पारी में अनुभवी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 5 विकेट लेकर सबसे गेंदबाज रहे। उन्होंने 3.00 की किफायती इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 17 ओवर में केवल 51 रन खर्च किए।
इसके अलावा जैक लीच ने 2.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया। मैथ्यू पॉट्स के खाते में 2 विकेट आए।
रिपोर्ट
ब्रॉड के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि
इस मुकाबले में ब्रॉड ने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की। मैच में उन्होंने पहले 7 ओवर में ही 3 विकेट झटककर कमाल का प्रदर्शन किया।
36 साल के ब्रॉड पिछले 25 सालों में एक टेस्ट मैच के पहले 7 ओवरों में दो मर्तबा 3 विकेट लेने वाले अकेले गेंदबाज बन गए हैं।
इस दाएं हाथ के गेंदबाज ने इससे पूर्व साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ भी ये कमाल किया था।