WTC फाइनल: विराट कोहली का ICC टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में कैसा रहा है प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में अपनी चुनौती पेश करने के लिए तैयार है। 7 जून से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत के विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में कमाल का फॉर्म दिखाया था, जिसे वह आगामी खिताबी मुकाबले में भी बरकरार रखना चाहेंगे। इस बीच कोहली के ICC टूर्नामेंट के फाइनल के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ICC फाइनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं कोहली
सभी प्रारूपों के ICC टूर्नांमेंट के फाइनल में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने ICC टूर्नामेंट के फाइनल में कुल 6 पारियों में 217 रन बनाए हैं, जिनमें 1 अर्धशतक शामिल हैं। उनके बाद इन मैचों में दूसरे सर्वाधिक रन वाले भारतीय गौतम गंभीर (रन- 172, पारी- 2) है। मौजूदा भारतीय टीम में कोहली के बाद ICC टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबलों में रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 6 पारियों में 132 रन बनाए हैं।
वनडे और टी-20 विश्व कप फाइनल में अच्छा रहा है कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने 2011 के विश्व कप के फाइनल में 49 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने गंभीर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की थी। वहीं 2014 में खेले गए टी-20 विश्व कप के फाइनल में उनके बल्ले से 58 गेंदों में 77 रन निकले थे। उनकी अर्धशतकीय पारी के बावजूद भारत को उस खिताबी मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा रहा कोहली का प्रदर्शन?
2013 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 34 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खिताबी मुकाबला जीत लिया था। 2017 में पाकिस्तान के विरुद्ध खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कोहली 9 गेंदों में 5 रन ही बना सके थे। उस मैच में भारत को 180 रनों से करारी शिकस्त मिली थी।
कोहली ने WTC फाइनल में बनाए थे कुल 57 रन
WTC के पहले चक्र का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच सॉउथहैम्पटन में खेला गया था, जिसमें कोहली ने पहली पारी में 44 रन बनाए थे। उन्होंने अजिंक्य रहाणे (49) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी भी की। उस मुकाबले में कप्तानी कर रहे कोहली अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 13 रन ही बना सके थे। उस फाइनल को कीवी टीम ने केन विलियमसन की कप्तानी में 8 विकेट से जीता था।
आगामी WTC फाइनल में कमाल करना चाहेंगे कोहली
कोहली को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने अब तक कंगारू टीम के खिलाफ 24 टेस्ट खेले, जिसकी 42 पारियों में 48.26 की औसत के साथ 1,979 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 8 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और आगामी WTC फाइनल में भी कमाल करना चाहेंगे।