क्रिकेट के इतिहास में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए अनोखे रिकॉर्ड्स पर एक नजर
क्रिकेट के खेल में भारत ने कई दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं। इन खिलाड़ियों ने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं। पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट में 200 मुकाबले खेले हैं। वह वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं। आइए भारतीय खिलाड़ियों के कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
वनडे क्रिकेट: 1 कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा रन
वनडे क्रिकेट के 1 कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने साल 1998 में 34 मुकाबले खेले थे। इसकी 33 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 1,894 रन बनाए थे। उनकी औसत 65.31 की रही थी। उन्होंने उस साल 9 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 143 रन रहा था। वह 4 बार नाबाद भी रहे थे। आज तक यह रिकॉर्ड कोई बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है।
पहले ओवर में हैट्रिक
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले ओवर में हैट्रिक अपने नाम की है। उन्होंने साल 2006 में यह कारनामा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। तीसरे टेस्ट की पहली पारी के पहले ओवर में उन्होंने सलमान बट्ट (0), उस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान यूनुस खान (0) और मोहम्मद यूसुफ (0) को आउट किया था। पठान ने 17.1 ओवर गेंदबाजी की थी और 61 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत के लिए पहला टेस्ट मैच साल 1996 में खेला था। आखिरी बार वह 2012 में टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 164 टेस्ट की 301 पारियों में 210 कैच लपके हैं। दूसरे स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं। उन्होंने 149 टेस्ट में 205 कैच लपके थे।
सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे ज्यादा मुकाबलों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 332 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान भारतीय टीम को 178 मुकाबलों में जीत मिली है। 120 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 6 मैच टाई और 15 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। दूसरे स्थान पर रिकी पोटिंग हैं। उन्होंने 324 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए कप्तानी की है।